Bollywood में करियर बनाने के लिए घर से भागे थे Vijay Varma, पिता ने 7-8 साल तक नहीं की थी बात, अभिनेता के खुलासों से हैरान लोग
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना विजय के लिए आसान नहीं था। लेकिन तमाम मुश्किलों से लड़कर उन्होंने वो हासिल किया जो वह करना चाहते थे। बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए अभिनेता को अपने परिवार से लड़ना पड़ा। यहाँ तक कि उन्हें घर से भागना भी पड़ा। इसकी वजह से उनके पिता ने उनसे बात करनी बंद कर दी।
अभिनेता विजय वर्मा आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और उमदा कलाकारों में गिने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। हर एक प्रोजेक्ट में अभिनेता ने तारीफ के काबिल अभिनय किया और इसी के दम पर वह लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए। हजारों कलाकारों के बीच फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना विजय के लिए आसान नहीं था। लेकिन तमाम मुश्किलों से लड़कर उन्होंने वो हासिल किया जो वह करना चाहते थे। बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए अभिनेता को अपने परिवार से लड़ना पड़ा। यहाँ तक कि उन्हें घर से भागना भी पड़ा। इसकी वजह से उनके पिता ने उनसे बात करनी बंद कर दी। इन सब बातों का खुलासा विजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Malaika Arora की टीशर्ट पर लिखा Lets Fall Apart कोट, Arjun Kapoor संग ब्रेकअप की अफवाहें तेज
8 साल तक नहीं हुई पिता से बात, विजय का खुलासा
हाल ही में, विजय वर्मा ने फिल्म कंपेनियन को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने पिता के साथ अपने 'जटिल' रिश्ते पर बात की। विजय ने बताया, 'जब मैं छोटा लड़का था तब इसकी शुरुआत बड़े प्यार से हुई थी। फिर मैंने अपने जवानी के दिनों में उनके लिए बहुत सारी नायक पूजा की। वो मेरी हर फरमाइश पूरी करते थे, मैं छोटा था इसलिए बिगड़ गया। जब तक मैं उस उम्र में नहीं आ गया जहां मैं अपने विचार रखने लगा और उसे यह पसंद नहीं आया।'
इसे भी पढ़ें: Adil Khan Durrani ने लिया Rakhi Sawant से इंतकाम! सारे अकाउंट किए हैक, मीडिया के सामने गिड़गिड़ा कर रोई ड्रामा क्वीन
इस बातचीत में विजय ने खुलासा किया कि घर से भाग जाने एक बाद उनके पिता ने लगभग 7-8 साल तक उनसे बात नहीं की। विजय ने बताया, 'वह चाहते थे कि मैं हैदराबाद में उनके हस्तशिल्प व्यवसाय में शामिल हो जाऊं और मैं कुछ भी करना चाहता था लेकिन उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। तो, यहीं से संघर्ष शुरू हुआ, और वह भी अपने रुख को लेकर मजबूत थे और मैं अपने रुख के लिए लड़ रहा था। यह वर्षों तक चलता रहा जब तक कि मैंने तय नहीं कर लिया कि 'मुझे नहीं लगता कि यह आदमी वह चाहता है जो मेरे लिए अच्छा है', फिर मैं घर से भाग गया, और फिर 7-8 साल तक कोई बात नहीं हुई।'
अन्य न्यूज़