विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी और सिनेमा के सफर पर लिखी किताब

Vidhu Vinod Chopra

फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी और सिनेमा के सफर पर एक किताब लिखी है, जो इस महीने के अंत में जारी की जाएगी। इसमें उन्होंने अपने लंबे समय के सहयोगी एवं पटकथा लेखक अभिजात जोशी के साथ अपने अभी तक के अनुभव को साझा किया है।

नयी दिल्ली। फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी और सिनेमा के सफर पर एक किताब लिखी है, जो इस महीने के अंत में जारी की जाएगी। इसमें उन्होंने अपने लंबे समय के सहयोगी एवं पटकथा लेखक अभिजात जोशी के साथ अपने अभी तक के अनुभव को साझा किया है। प्रकाशक ‘पेंगुइन’ ने बताया कि कितब में ‘‘ समकालीन हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक के सोचने, काम करने के तरीके और उनके जुझारूपन के बारे में’’ बयां किया गया है।

इसे भी पढ़ें: राजद्रोह मामले में कंगना रनौत को बड़ी राहत, कोर्ट ने 25 जनवरी तक कार्रवाई टाली

‘अनस्क्रिप्टेड: कन्वर्सेशन ऑन लाइफ एंड सिनेमा’ 25 जनवरी को जारी की जाएगी। कश्मीर के एक छोटे से मोहल्ल वजीर बाघ के रहने वाले चोपड़ा ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ , ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

इसे भी पढ़ें: 'राजनीति में एंट्री करें रजनीकांत', चेन्नई में रजनीकांत के समर्थकों का प्रदर्शन

चोपड़ा ने कहा, ‘‘ अभिजात जोशी के साथ सिनेमा और जीवन के बारे में बात करके मुझे बहुत मजा गया। मेरे इस दुनिया से जाने के बाद शायद कभी कोई कहीं इस किताब को पढ़े और कहे कि कश्मीर के एक छोटे से मोहल्ले के एक व्यक्ति के बड़े सपने थे और उसने अपनी आत्मा को बेचे बिना उसे हासिल किया ..... तो मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता?’’ वहीं, जोशी ने चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर पल को जीने में विश्वास रखते हैं और उन्हें परिवार,सिनेमा, भोजन और ‘वाइन’ से बेहद प्यारहै।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़