The Kashmir Files की टीम ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिली, विवेक अग्निहोत्री ने दिया धन्यवाद

Amit Shah
रेनू तिवारी । Mar 16 2022 3:19PM

कश्मीर फाइल्स बड़े पर्दे पर कश्मीर नरसंहार की कहानी को दर्शाती है। 1990 में कश्मीरी पंडितों को प्रताड़ित किया गया, उनकी मातृभूमि से बाहर निकाला गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म उस काले इतिहास को जनता के सामने उजागर करने का प्रयास करती है।

द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बुधवार, 16 मार्च को, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और फिल्म के निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की टीम ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अग्निहोत्री ने अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए शाह को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन ने आखिरी दिनों में गुलजार को सौंप दी थी अपनी कीमती चीज, ये थी वजह

कश्मीर फाइल्स बड़े पर्दे पर कश्मीर नरसंहार की कहानी को दर्शाती है। 1990 में कश्मीरी पंडितों को प्रताड़ित किया गया, उनकी मातृभूमि से बाहर निकाला गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म उस काले इतिहास को जनता के सामने उजागर करने का प्रयास करती है। फिल्म की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज 16 मार्च को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ट्विटर पर बैठक से तस्वीरें साझा करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "आपके प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अमित शाह जी। कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों के मानवाधिकारों के लिए आपका निरंतर प्रयास सराहनीय है। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपका दृष्टिकोण मानवता को मजबूत करेगा।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और अभिषेक समेत कश्मीर फाइल्स की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक का विवरण देते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

इसे भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे जुनैद बॉलीवुड में करने वाले है डेब्यू, बर्थडे पर एक्स वाइफ ने दिया यह तोहफा

इस समय अनुपन खैर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी बवाल मचा हुआ हैं। जहां एक तरफ लोग फिल्म देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों में इकठ्ठा हो रहे हैं वहीं कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। फिल्म का पहला रिव्यू ही इतना शानदार रहा है उस रिव्यू ने ही फिल्म हिलाकर रख दिया था। फिल्म के एक्टर दर्शन कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया था जिसमें एक महिला विवेक अग्निहोत्री के पैर छूकर रोते हुए उन्हें भगवान कह रही हैं और बोल रही हैं यह फिल्म बनाकर आप हमारे भगवान बन गये। इसके बाद फिल्म को लेकर राजनीति भी की जाने लगी। फिल्म को रिलीज होने से कई राज्यों में रोक दिया गया। कश्मीरी पंडितों पर बनायी गयी फिल्म को लेकर लोग खुलकर फिल्म को लोगों से देखने की अपील कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़