आमिर खान के बेटे जुनैद बॉलीवुड में करने वाले है डेब्यू, बर्थडे पर एक्स वाइफ ने दिया यह तोहफा
आमिर ने खुलासा कपते हुए आगे कहा कि, जुनैद यशराज के बैनर तले बनी नई फिल्म महाराजा से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद एक पत्रकार की भुमिका में नजर आएंगे। आमिर ने आगे कहा कि, जुनैद की शुरू से ही सिनेमा में दिलचस्पी रही है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सोमवार को 56 साल के हो गए। इसी बीच आमिर खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज दिया है। एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा कि, उनके बड़े बेटे जुनैद ने बी एक्टिंग को ही अपना करियर चुना है। आमिर ने खुलासा कपते हुए आगे कहा कि, जुनैद यशराज के बैनर तले बनी नई फिल्म महाराजा से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद एक पत्रकार की भुमिका में नजर आएंगे। आमिर ने आगे कहा कि, जुनैद की शुरू से ही सिनेमा में दिलचस्पी रही है और इसलिए उनके बेटे थिएटर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका के लॉस एंजेलिस चला गया। आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि जुनैद एक्टिंग कर रहा है। वह नई चीजें सीखना चाहता है। जो उन्हें एक अच्छा अभिनेता बनाएगा। बता दें कि,आमिर के बेटे जुनैद ने डायरेक्टर मीरा नायर की ए स्वीटेबल बॉय के लिए बीव ऑडिशन दिया था। हालंकि, जुनैद को इस फिल्म में जगह नहीं मिल पाई। आमिर ने आगे कहा कि, मैं नहीं चाहता कि जून का करियर मेरे नाम से चमके।वह अपना करियर बनाने में सक्षम होंगे। मुझे उस पर इतना भरोसा है।
इसे भी पढ़ें: अमृता की इस फिल्म को बिल्कुल नहीं पसंद करती सारा अली खान, स्कूल के दिनों में महसूस करनी पड़ी थी शर्मिंदगी
हालांकि आमिर ने इस इंटरव्यू में न सिर्फ अपने बेटे की एक्टिंग को लेकर बल्कि किरण राव से अपने ब्रेकअप को लेकर भी बयान दिया। एक्टर ने बताया कि, किरण ने मुझे सबसे अच्छा जन्मदिन का तोहफा दिया। मेरी कमियों को उजागर किया है। जो मुझे जीवन यापन करने में मदद कर रहा है। इस अलगाव के बिना, मैं खुद को नहीं जान पाता। यह जुदाई मेरे जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा तोहफा है।आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी।
अन्य न्यूज़