बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन ने आखिरी दिनों में गुलजार को सौंप दी थी अपनी कीमती चीज, ये थी वजह

Meena Kumari and Gulzar

मीना कुमारी को कविताएं और शायरी लिखने का काफी शौक था। इतना कि उन्होंने कैफी आज़मी से शायरी के गुण भी सीखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इसी शौक के कारण मीना कुमारी गुलजार के नजदीक आईं।

बॉलीवुड की खूबसूरत और हसीन अदाकारा मीना कुमारी अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती थी। उन्होंने इंडस्ट्री को फिल्में दी हैं। मीना कुमारी ने अपने दशक के हर एक स्टार के साथ काम किया, जिनके साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। मीना कुमारी फिल्मी पर्दे पर जितनी खुश दिखाई देती थीं उतनी ही दुख भरी उनकी असल जिंदगी रही है। इसी के चलते लोग उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहकर बुलाया करते थे।

मीना कुमारी ने पाकीजा, बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई जैसी कई शानदार और हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी वो हमेशा सुर्खियों में रहती थी। कम उम्र में मीना कुमारी ने अपने दौर के मशहूर डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद ट्रेजडी क्वीन का नाम धर्मेंद्र और मशहूर राइटर गुलजार के साथ भी खूब चर्चा में रहा था।

मीना कुमारी को कविताएं और शायरी लिखने का काफी शौक था। इतना कि उन्होंने कैफी आज़मी से शायरी के गुण भी सीखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इसी शौक के कारण मीना कुमारी गुलजार के नजदीक आईं। कहा जाता है कि, दोनों की दोस्ती फिल्म बेनजीर की शूटिंग के वक्त हुई थी। वहीं, मीना कुमारी और कमाल अमरोही की शादी भी कुछ वक्त बाद फीकी पड़ने लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने उनकी शायरी की कभी तारीफ नहीं की थी, लेकिन गुलजार हमेशा उनकी शायरी की खूब तारीफ किया करते थे।

बता दें मीना कुमारी लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं। हालांकि, अपनी निजी जिंदगी के आखिरी दिनों में उन्होंने गुलजार की वजह से मेरे अपने फिल्म साइन की थी। बीमारी के कारण वे इस फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रही थी। मगर गुलजार के कहने पर मीना कुमारी ने किसी तरह फिल्म पूरी की। इसके अलावा अपने निधन से पहले मीना कुमारी ने अपनी लिखी सभी शायरी गुलजार को सौंप दी थी। वहीं गुलजार ने मीना कुमारी की शायरी को मीना कुमारी की शायरी नाम से पब्लिश किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़