ललित मोदी संग रिश्ते पर 20 घंटे बाद सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- न शादी, न सगाई

Sushmita Sen
@LalitKModi
रेनू तिवारी । Jul 15 2022 5:37PM

14 जुलाई को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करके यह पुष्टि की कि वे डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह खबर सामने आयी सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगी।

14 जुलाई को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करके यह पुष्टि की कि वे डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह खबर सामने आयी सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगी। फैंस को दोनों की डेटिंग की बात बिलकुल भी हजम नहीं हो रही थी। तरह तरह से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। ललित मोदी ने अपने निजी जिंदगी को लेकर यह बात कहीं लेकिन अभी तक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी।

इसे भी पढ़ें: 'देखा जब से तुमको, तुमपे प्यार आ गया' तेजरन की Love Story पर फिट बैठता है उनका नया गाना Baarish Aayi Hai

अब 20 घंटे बाद सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने ललित मोदी की किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन कई चीजों को लेकर कुछ इशारे दिए हैं। सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा- मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। कोई रिंग नहीं है। बस अपार प्यार है।' 

इसे भी पढ़ें: बोल्ड सीन्स देखने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, MX Player की इन वेब सीरीज को देखकर फ्री में लें मज़े

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने प्रेम संबंधों की पुष्टि की। लंदन में रह रहे ललित मोदी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा कर अपने संबंधों की पुष्टि की। ललित मोदी (56) ने टि्वटर पर लिखा, एक बेहद व्यस्त वैश्विक दौरे के बाद वापस लंदन लौटा हूं... मैं अपनी प्रेमिका सुष्मिता सेन के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।

ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ उनकी शादी होने के कयास लगाए जाने लगे। इसके बाद कारोबारी ने एक अन्य ट्वीट में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वे दोनों अभी केवल ‘रिलेशलशिप’ में हैं और शादी नहीं की है। लेकिन एक दिन शादी भी कर लेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल से जुड़े कई विवादों के बाद ललित मोदी 2010 से ही लंदन में रह रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़