स्ट्रीट डांसर 3D का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में दिखाई जाएगी भारत-पाकिस्तान की जंग
रेमो डिसूजा फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा का लीड रोल है। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया।
डांस पर आधारित फिल्म एबीसीडी के बाद अब रेमो डिसूजा फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी लेकर आ रहे हैं। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा का लीड रोल है। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया। सोशल मीडिया पर स्ट्रीट डांसर 3डी के ट्रेलर की काफी तारीफे हो रही हैं। रेमो डिसूजा की डांस सीरीज की पुरानी फिल्मों को देखा जाए तो स्ट्रीट डांसर 3डी के डांस का लेवल काफी हाई लग रहा है। फिल्म में डांस के साथ-साथ भारत पाकिस्तान के बीच डांस की जंग भी दिखाई गयी है।
इसे भी पढ़ें: जाने माने अभिनेता श्रीराम लागू का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
जाने कैसा है ट्रेलर
पिछली फिल्मों की तरह स्ट्रीट डांसर 3डी भी डांस के 3डी लेवल पर आधिरित फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन इंडिया के डांसर हैं और श्रद्धा कपूर को पाकिस्तान की फैमस डांसर है जो एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आयी हैं। प्रतियोगिता के मंच पर भारत के वरुण धवन और पाकिस्तान की श्रद्धा कपूर के बीच प्यार की नोक- झोंक भी दिखाई गयी है। ट्रेलर में नोरा फतेही एक अलग लेवल का डांस करती दिखाई दे रही हैं। फिल्म का म्युजिक शानदार लग रहा है। ट्रेलर के आखिर में गाना बजता है 'मिले- सुर मेंरा तुम्हारा' इस शानदार गाने के रिमिक्स से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन भी ओवर एक्टिंग करते नहीं दिखाई दे रहे। प्रभुदेवा भी अपने शानदार किलर डांस मूव्स देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के रिव्यू देखें तो ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को ब्लॉक बस्टर कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले श्रीराम लागू को हमेशा याद किया जाएगा: PM मोदी
यहां देखें ट्रेलर-
अन्य न्यूज़