Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बीता बचपन फिर बॉलीवुड में ऐसे बनाया अपना मुकाम, विक्की कौशल आज मना रहे 36वां जन्मदिन
आज यानी की 16 मई को अभिनेता विक्की कौशल अपना 36वां जन्मदिन मना हे हैं। विक्की कौशल की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साथ ही उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कई स्टार्स हैं, तो आज के समय में सक्सेस के साथ-साथ काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले स्टार्स को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ही एक स्टार जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। यह और कोई नहीं बल्कि अभिनेता विक्की कौशल हैं।
आज यानी की 16 मई को अभिनेता विक्की कौशल अपना 36वां जन्मदिन मना हे हैं। विक्की कौशल की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साथ ही उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता विक्की कौशल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म
मुंबई के एक चॉल में 16 मई 1988 को विक्की कौशल का जन्म हुआ था। बचपन से ही वह पढ़ाई के साथ क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते थे। इसके अलावा वह फिल्मों के भी काफी शौकीन थे। लेकिन विक्की के पिता चाहते थे कि वह फिल्म और टीवी से दूर रहें और अपने करियर पर फोकस करें। बता दें कि साल 2009 में उन्होंने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
थिएटर किया ज्व़ॉइन
विक्की कौशल जब ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में थे, तो आईटी कंपनी की इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान उनको एहसास हुआ कि वह ऑफिस में नौकरी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इसमें उनकी दिलचस्पी नहीं है। विक्की हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नमित कपूर की एकेडमी से पढ़ाई की और फिर थिएटर करने लगे। इसके बाद वह ऑडिशन देने लगे, लेकिन उनको हर बार निराशा मिली।
ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
साल 2011 में विक्की ने 'पेंसिल' नामक नाटक से एक्टिंग की शुरूआत की। वहीं साल 2012 में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरूआत क्राइम ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की। इसके बाद अभिनेता ने लगातार कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इन फिल्मों से विक्की को कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मसान' में काम किया और अपने एक डायलॉग से वह छा गए।
इस फिल्म के बाद अभिनेता की गाड़ी ट्रैक पर आ गई और उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़नी शुरूकर दी। वहीं साल 2019 में आई फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की ने शानदार अभिनय किया, जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इस फिल्म ने विक्की को रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें 'नेशनल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। फिल्म 'सैम बहादुर' में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
अन्य न्यूज़