काजोल और धनुष को एक साथ देखने से मिलेगी खुशी: सौंदर्या
[email protected] । Jun 24 2017 4:15PM
निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत का कहना है कि उनके निर्देशन में बन रही आने वाली फिल्म ''वीआईपी 2'' में कजोल और धनुष को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना खुशी की बात होगी।
मुंबई। निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत का कहना है कि उनके निर्देशन में बन रही आने वाली फिल्म 'वीआईपी 2' में कजोल और धनुष को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना खुशी की बात होगी। 'वीआईपी 2' वर्ष 2014 में इसी नाम से बनी तमिल हास्य फिल्म की सिक्वेल है। सौंदर्या ने एक बयान में बताया, 'दो बेहतरीन कलाकार काजोल और धनुष को एक साथ एक ही फिल्म में देखना खुशी की बात है। 'वीआईपी 2' एक दिलचस्प और यादगार सफर वाली फिल्म है।'
फिल्म का ट्रेलर और संगीत रविवार को मुंबई के एक उपनगरीय मल्टीप्लेक्स में होना है और इस समारोह में आनंद एल राय और आर बाल्की सहित बॉलीवुड के कई नामचीन हस्ती मौजूद रहेंगे। इस समय शहर में शूटिंग कर रहे दक्षिण के मेगास्टार रजीनकांत के भी समारोह में आने की संभावना है। यह फिल्म 28 जुलाई को तमिल, तेलगू और हिन्दी में प्रदर्शित है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़