फतवे के जवाब में सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवाया

[email protected] । Apr 19 2017 9:03PM

जानेमाने गायक सोनू निगम ने एक मुस्लिम मौलवी के फतवे के जवाब में एक संवाददाता सम्मेलन कर मशहूर हेयर-स्टाइलिस्ट से अपना सिर मुंडवा लिया।

मुंबई। जानेमाने गायक सोनू निगम ने एक मुस्लिम मौलवी के फतवे के जवाब में एक संवाददाता सम्मेलन कर मशहूर हेयर-स्टाइलिस्ट से अपना सिर मुंडवा लिया। मौलवी ने पिछले दिनों सोनू की ओर से किए गए विवादित ट्वीट के विरोध में फतवा जारी किया था। सोनू ने अपने ट्वीट के जरिए धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की आलोचना की थी। अपने विवादित ट्वीट पर बात करने के लिए सोनू ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। सोमवार को किए गए सोनू के ट्वीट के विरोध में कोलकाता के रहने वाले सैयद शा आतिफ अली अल कादरी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। कादरी ने कहा था कि सोनू के सिर के बाल काटने वाले शख्स को 10 लाख रूपए दिए जाएंगे।

हेयर-स्टाइलिस्ट आलिम हकीम जब तक अपना काम शुरू करते, उससे पहले सोनू ने इस बात पर जोर दिया कि उनके ट्वीट सुबह की अज़ान में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ थे और उनका मकसद किसी खास धर्म को निशाना बनाना नहीं था। सोनू ने कहा, ‘‘मैंने तो सिर्फ लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ बोला था। हर किसी को अपनी राय जाहिर करने का हक है। मुझे अपनी राय जाहिर करने का हक है और इसे गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए। लाउडस्पीकर की कोई जरूरत नहीं है, वे किसी धर्म का हिस्सा नहीं हैं।’’

मशहूर गायक ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैंने कुछ गलत किया है तो कृपया मुझे माफ कर दें। मेरी मंशा एक सामाजिक विषय पर बात करने की थी, न कि धार्मिक विषय पर।’’ सोनू ने कहा कि एक खास ट्वीट पर जोर देना गलत है, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकरों पर उपदेश को ‘‘गुंडागर्दी’’ करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने मेरे एक ट्वीट को हाथों-हाथ ले लिया जिसमें मैंने गुंडागर्दी का जिक्र किया था, उसमें मैंने मंदिरों और गुरूद्वारों का भी जिक्र किया था।’’

सोनू ने कहा कि वह गायक मोहम्मद रफी को अपने पिता की तरह मानते हैं और उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान उनके गुरु थे, ऐसे में यदि कोई उन्हें ‘‘मुस्लिम विरोधी मानता है तो यह मेरी समस्या नहीं, उनकी समस्या है।’’ उन्होंने कहा कि लोग आजकल या तो वामपंथी हैं या दक्षिणपंथी हैं, लिहाजा उनके जैसा ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ व्यक्ति अल्पसंख्यक है। सोनू ने कहा, ‘‘मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं, एक निष्पक्ष व्यक्ति हूं। आप कभी-कभार ही ऐसे लोग पाएंगे जो निष्पक्ष होते हैं। लिहाजा, मैं यहां अल्पसंख्यक हूं।’’ संवाददाता सम्मेलन खत्म होने के बाद सोनू अपना सिर मुंडवाने के लिए एक कमरे के भीतर गए। उन्होंने दिन में एक ट्वीट के जरिए संकेत दे दिए थे कि वह अपना सिर मुंडवाने जा रहे हैं। उन्होंने फतवा पर एक नई रिपोर्ट टैग करके ट्वीट किया था, ‘‘आज दोपहर दो बजे आलिम मेरे यहां आएंगे और मेरे सिर के बाल काटेंगे। आप 10 लाख रूपए तैयार रखिए मौलवी।’’

बहरहाल, सोनू के सिर मुंडवा लेने के बाद भी मौलवी खुश नहीं हैं। सैयद अल कादरी ने एक न्यूज चैनल को बताया, ‘‘उन्होंने सिर्फ आधा फतवा सुना। मैंने जूतों की माला पहनने की भी बात कही थी।’’ इस बीच, पुलिस ने बताया कि मराठवाड़ा में औरंगाबाद के जिंसी पुलिस थाने में सोनू के खिलाफ एक लिखित शिकायत दाखिल की गई है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘‘हमें गायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत मिली है, लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़