ऐसी फिल्मों में काम करते समय सोनम कपूर को आता हैं मजा!

sonam-kapoor-enjoys-having-fun-while-working-in-such-films
[email protected] । Aug 30 2019 4:37PM

बॉलीवुड में अपने करीब 12 साल के करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाने के बावजूद सोनम कपूर का मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं। सोनम ने पत्रकारों से कहा, कि मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं। मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं।’’

मुम्बई। बॉलीवुड में अपने करीब 12 साल के करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाने के बावजूद सोनम कपूर का मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं। सोनम ने पत्रकारों से कहा,  कि मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं। मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: ‘लुका छुपी’ के बाद इस फिल्म में धमाल मचाएंगे कृति-पंकज, देखें पोस्टर

सोनम ने कहा कि हालांकि उन्हें कॉमेडी अधिक पसंद आती है लेकिन आजकल मस्ती भरी फिल्में कम ही बनती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं। अधिकतर दर्शकों को लगता है कि मैंने ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ में बेहतरीन काम किया। मुझे नहीं पता कि मेरी शैली क्या है लेकिन मुझे कॉमेडी फिल्म करने में बहुत मजा आता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़