Sushant Singh Rajput के करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ पहुंची बहन Shweta Singh Kirti, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि से पहले उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंची। इस दौरान की कुछ तस्वीरें श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों में सुशांत की भी कुछ पुरानी फोटो थी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को खुलासा किया कि अपने भाई के करीब महसूस करने के लिए उन्होंने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान की कुछ तस्वीरें श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों में सुशांत की भी कुछ पुरानी फोटो थी, जिनमें वह केदारनाथ मंदिर के आगे ध्यान लगाने वाली मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं। श्वेता ने भी अपने भाई की तरह मंदिर के आगे बैठकर ध्यान लगाया। बता दें, 14 जून को अभिनेता की चौथी पुण्यतिथि है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'आज 1 जून है, और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था। आज भी, हम इस बात का जवाब खोज रहे हैं कि उस दुखद दिन क्या हुआ था।' श्वेता ने आगे लिखा, 'मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, याद करने और भाई के करीब महसूस करने के लिए आई थी। वह दिन अविश्वसनीय रूप से भावुक था; जैसे ही मैं केदारनाथ पहुँची, मेरी आँखों से आँसू बहने लगे। मैं थोड़ी देर तक चली, लेकिन आखिरकार मुझे बैठकर रोना पड़ा, क्योंकि मुझे अपने चारों ओर उनकी मौजूदगी महसूस हो रही थी। मुझे उन्हें गले लगाने की तीव्र इच्छा हुई। मैं वहीं बैठी और ध्यान करने लगी जहाँ उन्होंने ध्यान किया था, और उन पलों में, मुझे लगा कि वे अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे ज़रिए जी रहे हैं। ऐसा लगा जैसे वे कभी गए ही नहीं थे।'
आखिर में उन्होंने लिखा, 'कल फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था। अपनी कार में बैठे-बैठे मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपने फ़ीड में सिर्फ़ एक पोस्ट देखी: केदारनाथ में भाई की एक तस्वीर जिसमें वे एक साधु के साथ थे। मुझे पता था कि मुझे उस साधु से मिलना ही है और भगवान की कृपा से मैं उनसे मिल पाया। मैं संदर्भ के लिए वह तस्वीर संलग्न कर रहा हूँ। ऐसा होने के लिए भगवान का आभारी हूँ।'
इसे भी पढ़ें: Anant & Radhika Pre-Wedding Celebration । पिटबुल और कैटी पेरी ने बांधा सुरों का समा, जान्हवी-शिखर के रोमांटिक पल कैमरे में कैद
बता दें, सुशांत ने 2018 में केदारनाथ धाम में अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग थी। इस फिल्म से अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआती की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने धाम में काफी समय बिताया था। इस दौरान की तस्वीरें वह अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे।
अन्य न्यूज़