Sunny Deol की Border 2 की शूटिंग शुरू, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी होंगे शामिल

Sunny Deol
Instagram Sunny Deol
रेनू तिवारी । Dec 24 2024 2:31PM

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। गदर फेम एक्टर सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सिपाही बनकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय बड़ी हिट साबित हुई थी।

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। गदर फेम एक्टर सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सिपाही बनकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय बड़ी हिट साबित हुई थी। अब दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार 29 साल बाद यह इंतजार पूरा होने जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, इसकी फीमेल लीड को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Fateh Trailer Out | सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर 'फतेह' का ट्रेलर रिलीज, खून-खराबा और फुल-ऑन एक्शन

फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए एक्टर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें क्लैपबोर्ड पकड़े एक व्यक्ति का हाथ दिखाई दे रहा है।

एक्शन 'बॉर्डर 2' का एक बड़ा हिस्सा है

'द बॉर्न आइडेंटिटी' जैसी फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ कर चुके मशहूर हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल बॉर्डर 2 के युद्ध एक्शन सीन डिजाइन करेंगे। उन्होंने 'द ममी' (1999) और भारतीय फिल्म 'आरआरआर' (2022) में भी काम किया है। सनी देओल ने भी बताया था कि 'बॉर्डर 2' में एक्शन का तड़का लगने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Baby John की एडवांस बुकिंग शुरू! क्या Varun Dhawan की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी?

देशभक्ति और साहस के संदर्भ में बन रही फिल्म 'बॉर्डर 2' में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और भावनात्मक गहराई देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि भी कर दी है। यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़