बाथरूम लेकर गया डायरेक्टर, महिला ने रात 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया, Casting Couch को लेकर Shiv Thakare का खुलासा
शिव ठाकरे ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच से उनका सामना हुआ। एक दूसरे किस्से का जिक्र करते हुए शिव ने बताया, 'एक मैडम ने मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया। इतना भोला तो नहीं हूं मैं कि ये नहीं समझ पाऊंगा कि रात में क्या ऑडिशन होते हैं।'
बिग बॉस 16 के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में शुमार शिव ठाकरे इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में शिव एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरूआती दिनों के संघर्ष के बारे में बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार होते होते बचे थे। इतना ही नहीं शिव ने यह भी कहा कि कास्टिंग काउच का डर सिर्फ लड़कियों को नहीं लगता है।
ऑडिशन के बाद मसाज सेंटर आना...
शिव ठाकरे ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान शिव ने कास्टिंग काउच के साथ उनके अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार आराम नगर में एक ऑडिशन के लिए गया और वह मुझे बाथरूम में ले गया और कहा, 'यह पे मसाज सेंटर है'। मुझे ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच कोई संबंध समझ नहीं आया।'
शिव ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार आप आओ यहां ऑडिशन के बाद। आप वर्कआउट भी करते हो। मैं बस वहां से चला गया, क्योंकि वह एक कास्टिंग डायरेक्टर थे और मैं कोई पंगा नहीं लेना चाहता था। मैं कोई सलमान खान नहीं हूं। लेकिन मैंने महसूस किया कि जब इसकी (कास्टिंग काउच) बात आती है तो लड़का या लड़की के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है।'
इसे भी पढ़ें: जब Nick Jonas ने Priyanka Chopra से मांगा था मोबाइल नंबर, तब रिलेशनशिप में थी एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा
रात के 11 बजे महिला ने ऑडिशन के लिए बुलाया
शिव ठाकरे ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार नहीं बल्कि कई बार कास्टिंग काउच से उनका सामना हुआ। एक दूसरे किस्से का जिक्र करते हुए शिव ने बताया, 'चार बंगलों में एक मैडम रहती थी। वह मुझसे कहती थी कि मैंने इसको बनाया है, मैंने उसको बनाया है। उसने मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया। इतना भोला तो नहीं हूं मैं कि मैं ये नहीं समझ पाऊंगा कि रात में क्या ऑडिशन होते हैं। मैंने उस महिला को कहा कि मुझे कुछ काम है।'
शिव ने आगे कहा, 'मेरे जवाब पर महिला ने मुझे कहा कि काम नहीं करना?' 'इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। इसलिए वे आपको डिमोटिवेट करेंगे और आपको हेरफेर करेंगे। लेकिन मैं इससे कभी परेशान नहीं होता।' शिव ने यह भी बताया कि कास्टिंग काउच से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें शारीरिक शोषण का झांसा दिया तो वहीं कुछ ने उन्हें आर्थिक रूप से लूटने की कोशिश की।
अन्य न्यूज़