अलग हुई शमिता शेट्टी और राकेश बापट की राहें, पोस्ट शेयर कर कपल ने लिखा- 'अब हम साथ नहीं'

Shamita Shetty and Rakesh Bapat
Instagram
निधि अविनाश । Jul 27 2022 11:58AM

बता दें कि शमिता और राकेश की लव स्टोरी करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से हुई की। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया। शे के खत्म होने के बाद भी इनके प्यार के चर्चे खत्म नहीं हुए। दोनों को अक्सर साथ में घूमते हुए देखा जाता था।

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस में अपने प्यार का इजहार करने वाले दोनों कपल का ब्रेकअप हो गया है। कपल ने ऑफिशियली इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि शमिता और राकेश की लव स्टोरी करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से हुई की। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया। शो के खत्म होने के बाद भी इनके प्यार के चर्चे खत्म नहीं हुए। दोनों को अक्सर साथ में घूमते हुए देखा जाता था। सोशल मीडिया पर भी दोनों अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ ही जाते थे। वहीं कपल के ब्रेकअप के ऐलान से फैंस का भी दिल टूट गया है।

 

शमिता के साथ ब्रेकअप को लेकर राकेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-  मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमें बहुत अलग परिस्थितियों में मिलवाया। शारा परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिये शुक्रिया। मुझे पता है कि ये जानकर आपका दिल टूट जायेगा। पर आशा करता हूं कि आप हम दोनों पर अलग-अलग प्यार बरसाते रहेंगे। हमेशा आपके सपोर्ट की जरूरत रहेगी। वहीं शमिता ने भी इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। दोनों के ब्रेकअप होने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि काफी समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थी और कपल इस बात से इनकार करते आ रहे थे लेकिन अब सच में दोनों ने खुद ही अपने ब्रेकअप की बात दुनिया के सामने शेयर कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़