शाहरुख खान ने Jawan देखने वाले जापान के प्रशंसकों का आभार जताया

Shah Rukh Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि जापान में जवान को मिल रहे प्यार के बारे में पढ़ रहा हूं। आप सभी का धन्यवाद और उम्मीद करता हूं कि आप अपने अद्भुत देश में इस फिल्म का आनंद लेंगे।

नयी दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान ने जापान में अपने प्रशंसकों का ‘जवान’ फिल्म देखने के लिए रविवार को आभार व्यक्त किया। यह फिल्म द्वीप देश में 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। एटली द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये (सकल) से अधिक की कमाई की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शाहरुख के प्रशंसकों के एक पेज पर जापान के एक सिनेमा हॉल में प्रदर्शित इस फिल्म के पोस्टर का वीडियो साझा किया गया जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, जापान में जवान को मिल रहे प्यार के बारे में पढ़ रहा हूं...आप सभी का धन्यवाद और उम्मीद करता हूं कि आप अपने अद्भुत देश में इस फिल्म का आनंद लेंगे।

शाहरुख ने ‘पोस्ट’ में लिखा, 'हमने भारत से इसे दुनिया के लिए बनाया है... और हमें खुशी है कि इसका आनंद हर जगह लिया जा रहा है। जापान में इसे देखने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार और धन्यवाद।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़