शाहरूख-अनुष्का अभिनीत फिल्म का नाम ‘जब हैरी मेट सेजल’
इम्तियाज की शाहरूख-अनुष्का अभिनीत फिल्म का नाम क्या होगा, इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अभिनेताओं ने रोचक अंदाज में खुलासा किया कि फिल्म का नाम ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ होगा।
मुंबई। इम्तियाज अली की शाहरूख-अनुष्का अभिनीत फिल्म का नाम क्या होगा, इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अभिनेताओं ने आज रोचक अंदाज में खुलासा किया कि फिल्म का नाम ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ होगा। शाहरूख-अनुष्का ने आज बड़े अनोखे अंदाज में ट्विटर पर फिल्म के नाम का ऐलान किया। अनुष्का ने फिल्म को एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘वाट यू सीक..(आप क्या तलाश रहे हो)।’’ फिल्म के इस पोस्टर में शाहरूख-अनुष्का नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा है ‘‘जब हैरी।’’
इसके बाद शाहरूख ने फिल्म का दूसरा पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘..सीकिंग यू (वो आपको तलाश रहे हैं)।’’ फिल्म के इस पोस्टर में भी दोनों मुख्य कलाकार नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा है ‘‘मेट सेजल।’’ फिल्म का पूरा नाम ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ है और फिल्म की टैगलाइन ‘‘वाट यू सीक सीकिंग यू’’ है। शाहरूख और अनुष्का की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में भी एकसाथ नजर आ चुकी है। फिल्म का नाम ‘द रिंग’ और ‘रहनुमा’ रखें जाने की भी अटकलें थी। इम्तियाज की इस फिल्म को नाम हॉलीवुड फिल्म ‘वेन हैरी मेट सैली’ और फिल्मकार की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ से मेल खाता है। ‘जब हैरी मेट सेजल’ का निर्माण शाहरूख खान की निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेंमेंट’ ने किया है। फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़