पाकिस्तान जाएंगे शबाना व जावेद अख्तर, कैफी आज़मी को देंगी श्रद्धांजलि
आर्ट्स काउंसिल के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हमने कैफ़ी आज़मी की बेटी शबाना आज़मी और उनके पति जावेद अख्तर को भारत के कुछ अन्य जानी-मानी तहज़बी शख्सियतों के साथ इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
कराची। पाकिस्तान में कराची के आर्ट्स काउंसिल ने बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी और उनके पति एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर को जाने माने शायर कैफी आज़मी को श्रद्धांजलि देने वाले एक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है। आर्ट्स काउंसिल के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हमने कैफ़ी आज़मी की बेटी शबाना आज़मी और उनके पति जावेद अख्तर को भारत के कुछ अन्य जानी-मानी तहज़बी शख्सियतों के साथ इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
इसे भी पढ़ें- इंतज़ार हुआ ख़त्म, मुन्ना भाई की गांधीगिरी के लिए तैयार हो जाइए
उन्होंने कहा कि अख्तर और आज़मी ने पुष्टि की है कि वे कार्यक्रम के लिए कराची आएंगे। यह कार्यक्रम 23 और 24 फरवरी को आर्ट्स काउंसिल में होगा।
इसे भी पढ़ें- अपनी जिंदगी की कहानी की स्टार हूं : करीना कूपर
दंपति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। काउंसिल के सचिव एज़ाज फारूकी ने कहा कि यह भारत के उल्लेखनीय और लोकप्रिय लेखकों, शायरों और कलाकारों के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ बातचीत करने का एक शानदार मौका है।
Arts Council is organizing Kaifi Azmi Conference on 23rd & 24th of Feb, a great tribute to one of the prominent progressive poets with popular appeal.
— Arts Council of Pakistan Karachi (@ACPKHI) February 2, 2019
Javed Akhtar and Shabana Azmi are our honorable Guest and Speakers of this conference.#KaifiAzmi #Tribute #Conference #ACP pic.twitter.com/ApPiYZEt9C
अन्य न्यूज़