कंगना रनौत का आरोप, संजय राउत ने दी मुंबई वापस नहीं आने की धमकी, PoK जैसा फील कर रही हूं

Sanjay Raut threatens
रेनू तिवारी । Sep 4 2020 12:26PM

कंगना रनौत के इस बयान के बात शिवसेना के नेता संजय राउत ने 'सामना' पत्र में लिखकर जवाब दिया कि कगना रनौत को मुंबई वापस नहीं आना चाहिए। कंगना ने मुबई पुलिस की बेज्जती की है। गृह मंत्रालय को इसपर कार्यवाही करनी चाहिए।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने बॉलीवुड में फैले नेपोजिस्म को बताया था। उन्होंने मूवी माफिया पर हमला बोलते हुए सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की थी। तब से लेकर अब तक कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठा रही हैं। सुशांत के केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद अब कंगना ने कहा है कि वह एनसीबी को ड्रग्स की जांच में मदद करना चाहती है। कंगना ने कहा है कि उन्हें ड्रग्स की सप्लाई और लिंक कके बारे में काफी जानकारी है। कंगना ने एक ट्वीट करके ये बात कही थी। कंगना ने लिखा था कि में ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हूं लेकिन मुझे सुरक्षा चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बचाने का चल रहा है अभियान! सुशांत के परिवार को किया जा रहा है खूब बदनाम

कंगना रनौत के इस बयान पर बीजेपी नेता ने उनके ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए सवाल उठाया। राम कदम ने कहा कि कंगना रनौत बॉलीवुड की ड्रग्स कनेक्शन का पर्दाफाश कर सकती है लेकिन महाराष्ट्र सरकार उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम है। राम कदम के इस ट्वीट कर कंगना ने कहा है उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। वह वहां सुरक्षित महसूस नहीं करती है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की आखिरी हीरोइन संजना सांघी ने मनाया अपना 24वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें

कंगना रनौत के इस बयान के बात शिवसेना के नेता संजय राउत ने 'सामना' पत्र में लिखकर जवाब दिया कि कगना रनौत को मुंबई वापस नहीं आना चाहिए। कंगना ने मुबई पुलिस की बेज्जती की है। गृह मंत्रालय को इसपर कार्यवाही करनी चाहिए। संजय राउत के इस बनाया ने बाद कंगना काफी भड़की हुई नजर आयी है। सोशल मीडिया पर जाकर उन्होंने संजय राउत को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि शिव सेना लीडर संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस न लौटने की धमकी दी है। 

कंगना ने ट्वीट किया है, शिव सेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?

अब कंगना के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ट्वीटर पर #kanganapagalhai जैसे हैशटैक चलाए जा रहैं हैं।  

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़