सुशांत सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली ने दर्ज कराया अपना बयान, जानें पूरा मामला

ff
रेनू तिवारी । Jul 6 2020 11:57PM

बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को बांद्रा पुलिस थाने गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को बांद्रा पुलिस थाने गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भंसाली ने राजपूत को फिल्मों की पेशकश की थी किंतु संभवत: तारीख के मुद्दे के कारण वे दोनों एक साथ काम नहीं कर पाए भंसाली अपने कानूनी सहायकों के साथ बांद्रा पुलिस थाना पहुंचे। बांद्रा पुलिस राजपूत की आत्महत्या के मामले में उनके अवसाद के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसमें पेशेगत प्रतिद्वंद्विता का कोण भी शामिल है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 28 लोगों के बयान दर्ज किये हैं।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, आंसू नहीं रोक पाएंगे आप

 क्या हैं मामला

सुशांत सिंह राजपूत आजतक संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में नजर नहीं आये तो आखिर सुशांत के केस में संजय को क्यो तलब किया गया है तो आपको इस पूरे मामले की जानकारी हम देते हैं दरअसल 2012 में संजय लीला भंसाली ने फिल्म रामलीला की पूरी स्क्रिप्ट सुशांत सिंंह राजपूत को ध्यान में रखकर लिखा थी। इस फिल्म में आखिर में रणबीर सिंह को साइन किया गया था लेकिन रणबीर से पहले  सुशांत सिंह राजपूत को ये फिल्म ऑफर हुई थी। सुशांत के साथ फिल्म को लेकर एक समस्या जो आ रही थी वो ये थी कि सुशांत इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यश राज फिल्म के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: जिंदादिली की सीख दे रही है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, दिल बेचारा की टीम ने जारी किया भावुक संदेश

यश राज और सुशांत के बीच तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट था। इन फिल्मों को करने से पहले सुशांत कोई और फिल्म नहीं कर सकते थे। सुशांत ने इस बारे में यश राज फिल्म की निर्देशक शानू शर्मा से बात की। क्‍योंक‍ि सुशांत 3 फिल्‍मों के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में बंधे थे इसलिए भंसाली प्रोडक्‍शन ने यश राज फिल्‍म्‍स को 4 करोड़ 45 लाख की रॉयल्‍टी भी भरी थी। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि इस फिल्‍म से सुशांत स‍िंह राजपूत को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रणवीर स‍िंह को ले लिया गया था।  

कहा तो य भी गया है फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी पहले सुशांत सिंह राजपूत का नाम ही फाइनल था लेकिन आखिर में उसे भी रिप्लेस कर दिया गया। सुशांत के साथ इस तरह के व्यहार को लेकर इंडस्ट्री के लोगों ने ही बॉलीवुड के निर्दयी रवैये और कलाकारों के भविष्य के साथ खेलना आरोप लगाया हैं। सुशांत की मौत के बाद निर्माता निर्देशक शेखर कपूर ने एक ट्वीट करके ये बाद कही थी मैं तुम्हारें दर्द को जानता था सुशांत। काश हमने आगे और बाद की होती। इस ट्वीट के आधार पर कहा जा रहा हैं कि शेखर कपूर से भी पुलिस पूछताछ कर सकती हैं। 

34 वर्षीय राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। राजपूत ने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी , शुद्ध देसी रोमांस , राब्ता , छिछोरे , केदारनाथ और सोनचिरैया जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़