जिंदादिली की सीख दे रही है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, दिल बेचारा की टीम ने जारी किया भावुक संदेश
फिल्म दिल बेचारा 2014 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का हिंदी रिमेक है जो जॉन ग्रीन की इसी शीर्षक के उपन्यास पर आधारित है। ट्रेलर में कैंसर से पीड़ित किजी (संजना संघी) और ओस्टियोसरकोमा से ग्रसित मैनी(सुशांत) की कहानी दिखायी गई है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की ट्रेलर की शुरूआत होती हैं एक कहानी से- एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गये खत्म कहानी। ये लाइन फिल्म में आपको कहानी के अंत से जोड़ने के लिए मजबूर करती हैं। सुशांत को इस फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर में देखकर फैंस के आंसू नहीं रुके। ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके फैंस सुशांत को याद कर रहे हैं। आंखों को एक पल के लिए भी यकीन नहीं हो रहा कि स्क्रिन पर दिखाई पड़ रहा ये चेहरा दुनिया में अब नहीं है। निजी जिंदगी चाहें कैसी भी हो सुशांत सिंह राजपूत के चेहरे पर केवल किरदार के एक्प्रेशन दिखाई दे रहे हैं। हर फिल्म की तरह सुशांत इस फिल्म में भी दमदार एक्ट करते हुए दिखें।
इसे भी पढ़ें: आखिरी फिल्म दिल बेचारा का वो डायलॉग जिसे सुन फैंस हुए इमोशनल, सुशांत को कर रहे याद
ट्रेलर में दिखाए गये सीन और उसके संवाद ने लोगों को जिंदादिली की सीख दे डाली कि “जन्म कब लेना है और मरना कब है, यह हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं लेकिन जिंदगी जीनी कैसे है...यह हम डिसाइड कर सकते हैं।” फिल्म “दिल बेचारा” 24 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे। ‘दिल बेचारा’ को राजपूत के दोस्त और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, आंसू नहीं रोक पाएंगे आप
फिल्म दिल बेचारा 2014 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का हिंदी रिमेक है जो जॉन ग्रीन की इसी शीर्षक के उपन्यास पर आधारित है। ट्रेलर में कैंसर से पीड़ित किजी (संजना संघी) और ओस्टियोसरकोमा से ग्रसित मैनी(सुशांत) की कहानी दिखायी गई है। लगभग तीन मिनट लंबा ट्रेलर किजी और मैनी की दोस्ती, प्रेम और उनकी जीवन जीने की लालसा की झलक दिखा रहा है। फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की जानकारी दी।
उन्होंने एक लंबा नोट लिखा, “अंतत: इतने लंबे इंतजार के बाद, मेरे जीवन के दो साल बाद, मेरे दिल के करीब कई रिश्तों, कई उतार-चढ़ावों के बाद आप सबसे के सामने आपका, हमारा और मेरे भाई सुशांत का सपना पेश कर रहा हूं जो मुझमें आखिरी सांस तक जिंदा रहेगा।” निर्देशक के रुप में यह छाबड़ा की पहली फिल्म है। सुशांत की याद में डिज्नी+हॉटस्टार ने फिल्म का प्रसारण सभी के लिए नि:शुल्क कर दिया है। छाबड़ा ने कहा, “बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं के साथ आप सब से आग्रह है कि इस फिल्म को अपने परिवार, दोस्त, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड सब के साथ देखें। जीवन के हर क्षण को जश्न की तरह मनाएं क्योंकि ये हमेशा हमारे दिल में बने रहेंगे।”
संघी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि राजपूत के किरदार मैनी ने किजी (संघी) को जीवन के हर पल का जश्न मनाते हुए दर्द में भी जीवन जीना, खुश रहना सिखाया। उन्होंने लिखा, “हम तुम्हें बहुत याद करते हैं सुशांत। तुम्हारे प्यार, खूबसूरत यादों, हंसी और इस फिल्म के लिए शुक्रिया।” इस हिंदी रिमेक की पटकथा शशांक खेतान और सुप्रतिम सेनगुप्ता ने लिखी है। फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म में ए आर रहमान ने संगीत दिया है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।