संजय दत्त का दर्द! नाक से निकल रहा था खून, ड्रग्स की लत ने मेरी मरने वाली हालत कर दी थी
लंबे समय बाद ड्रग्स वाली बात को लेकर संजय दत्त ने कुछ अपनी जिंदगी के खुलासे किए हैं। संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिसमें बाबा एक स्कूल में बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी में जो उतार चढ़ाव आये उसके बारे में मीडिया में बहुत कुछ छपा। इनकी जिंदगी की कहानी किसी से छुपी हुई नहीं हैं। शुरू से लेकर अभी तक संजू दादा की जिंदगी एक फिल्म की तरह रही। शायद यहीं कारण था जिसके लिए निर्देशक निर्माता राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी को बड़े पर्दे पर सबसे सामने दिखाया। हिरानी ने 2018 में संजय दत्त की जिंदगी को लेकर फिल्म बनाई थी जिसका नाम संजू था। फिल्म में संजय दत्त का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने निभाया था।
फिल्म में दिखाया गया था कि संजय दत्त को कैसे ड्रग्स की लत लग गई थी। संजय को ड्रग्स की लत वाली बात बिलकुल सही थी। लंबे समय बाद ड्रग्स वाली बात को लेकर संजय दत्त ने कुछ अपनी जिंदगी के खुलासे किए हैं। संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिसमें बाबा एक स्कूल में बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि संजू बाबा अपनी जिंदगी की ड्रग्स की लत का किस्सा भी बच्चों के साथ साझा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, भारत में 1463 नए मामले, अब तक 353 लोगों की मौत
वीडियो में संजय कहते है कि एक सुबह जब मैं सोकर उठा तो मैने अपने घर के नौकर से कहा मुझे कुछ खाने के लिए दे दो। उस समय तक मेरी मां का स्वर्गवास हो चुका था। नौकर ने कहा आप उठ गये आपने दो दिन से कुछ नहीं खाया बस सोते रहे। ये सुन कर मैं किसी तरह उठा और बाथरूम गया, जब मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा तो मेरी नाक से खून निकल रहा था और मैं मरने की हालत में था। ये देखकर मैं बहुत डर गया था। मैं तुरंत अपने पिता के पास गया और घबराकर कहा कि मुझे मदद की जरूरत है। मुझे ड्रग्स की आदत हो गई है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पिता ने मुझे समझा और मुझे दो अमेरिका लेकर आ गये। वहां मैं दो साल रहा। कई बार ऐसा लगा कि एक बार फिर ट्राई करूं लेकिन नहीं किया। नशे की लत बहुत ही गंदी बीमारी है। दो साल बाद मैं वापस भारत आया मेरी नशे की लत थोड़ी कंट्रोल हो चुकी थी। मैं घर आया तो जो मुझे ड्रग्स बेचता था वो मेरे पास आया और ड्रग्स का पैकट देकर बोला ये ले फ्री में रख ले। मैंने सोचा की मैं ये पैकेट लूं या नहीं। उस एक मिनट में मैंने ये सोचा की मैं पैकेट नहीं लूंगा और पिता से वादा किया की अब ड्रग्स कभी नहीं लूंगा। अन्य न्यूज़