जंग की बात करने वालों को बंदूक थमाकर मोर्चे पर भेज दोः सलमान

[email protected] । Jun 15 2017 3:41PM

सलमान खान को युद्ध समाप्त करने का तरीका पता है। उनका कहना है कि जंग की बाते करने वाले तमाम लोगों के हाथ में बंदूक थमाकर उन्हें जंग के मैदान में भेज देना चाहिए।

मुंबई। सलमान को युद्ध समाप्त करने का तरीका पता है। उनका कहना है कि जंग की बाते करने वाले तमाम लोगों के हाथ में बंदूक थमाकर उन्हें जंग के मैदान में भेज देना चाहिए। जी हां अभिनेता ने भविष्यवाणी की है कि इससे, 'एक दिन में जंग खत्म हो जाएगी।' भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध पर आधारित अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की प्रेस वार्ता के दौरान सलमान ने कहा कि युद्ध की बातें करने वाले सभी लोगों को हाथ में बंदूक थमाकर मोर्चे पर भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'उनके कदम डगमगाने लगेंगे, उनके हाथ कांपने लगेंगे और वे एक बार फिर चर्चा की मेज पर वापस लौट आएंगे।' युद्ध पर उनके विचार पूछने पर उन्होंने कहा कि फिल्म में युद्ध का इस्तेमाल शांति का संदेश देने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा, 'हमने भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है। जब भी युद्ध होता है तो जान दोनों ओर के सैनिकों की ही जाती है। कोई अपना बेटा खो देता है तो किसी को अपना पिता खोना पड़ता है।' कबीर खान की यह फिल्म 2015 में आई मैक्सिकन-अमेरिकी युद्ध ड्रामा फिल्म 'लिटिल ब्वॉय' पर आधारित है। मौके पर मौजूद सोहेल खान से जब सवाल किया गया कि युद्ध कैसे समाप्त हो सकता है, तो सलमान ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, 'जो युद्ध की बात करते हैं उन्हें मोर्चे पर भेज दें। उन्हें बंदूक उठाने और युद्ध करने के लिए कहें।' सलमान ने कहा, 'युद्ध एक दिन में खत्म हो जाएगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़