ऋषि कपूर दिल्ली में आठवें जागरण फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे
प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर एक जुलाई को शहर में जागरण फिल्मोत्सव के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। फिल्मोत्सव राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है।
नयी दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर एक जुलाई को शहर में जागरण फिल्मोत्सव के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। फिल्मोत्सव राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है और ऋषि कपूर महोत्सव की पूरी श्रृंखला के दौरान इनमें से कुछ शहरों में चर्चाओं में भी शामिल होंगे। सभी शहरों में महोत्सव में ऋषि की फिल्में दिखायी जाएंगी। इनमें 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'अमर अकबर एंथनी', 'अग्निपथ' और 'दो दूनी चार' शामिल हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत राठौड़ ने महोत्सव में अभिनेता के शिरकत करने को लेकर कहा, 'यह हमारे लिए बेहद गौरव की बात है कि श्री कपूर ने महोत्सव में हिस्सा लेने की मंजूरी दी है।' इस साल महोत्सव में पांच जुलाई, 2017 तक 10 फिल्म खंडों में 150 से अधिक भारतीय एवं विदेशी फिल्में दिखायी जा रही हैं। पांच जुलाई के बाद महोत्सव का सफर कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पटना, रांची, देहरादून, भोपाल, इंदौर, मेरठ और कई दूसरे शहरों में पहुंचेगा। महोत्सव का अंतिम चरण मुंबई में होगा जहां इसका आयोजन 15 से 22 सितंबर के बीच होगा।
अन्य न्यूज़