डीपफेक वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, Rashmika Mandanna ने दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया

Rashmika Mandanna
Instagram

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने उनका डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का आभार जताया है। रश्मिका ने शनिवार को एक्स पर दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई को टैग करते हुए पोस्ट लिखा। अभिनेत्री ने लिखा, डीसीपी इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस का हार्दिक आभार। आरोपी को पकड़ने के लिए धन्यवाद।

हैदराबाद। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने उनका डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का आभार जताया है। पुलिस ने अभिनेत्री के डीपफेक वीडियो के सिलसिले में आंध्र प्रदेश से एक बी-टेक स्नातक को गिरफ्तार किया था। मंदाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था। आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले 23 वर्षीय ईमानी नवीन के रूप में हुई, जिसने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के वीडियो पर कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर मंदाना का चेहरा लगाया था।

रश्मिका ने शनिवार को एक्स पर दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई को टैग करते हुए यह पोस्ट लिखा। सत्ताइस वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, डीसीपी आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) का हार्दिक आभार। आरोपी को पकड़ने के लिए धन्यवाद। अपना प्यार, समर्थन देने और मेरा बचाव करने के लिए वास्तव में सभी की आभारी महसूस कर रही हूं।


इसे भी पढ़ें: फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया गया था Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो, Delhi Police ने 23 साल के लड़के को किया गिरफ्तार

मंदाना ने अपने पोस्ट में कहा, लड़कियों और लड़कों अगर आपकी सहमति के बिना कहीं भी आपकी तस्वीर का उपयोग होता है या फिर उससे छेड़छाड़ की जाती है तो यह बिल्कुल गलत है। उम्मीद करती हूं कि यह याद दिलाएगा कि आप ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो आपका समर्थन करेंगे हैं और कार्रवाई करेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़