पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार से ये कह कर बुलाते हैं रणवीर सिंह
आलिया के सवाल का जवाब देते हुए रणवीर कहते हैं कि ये, तो मेरी वाली है। इसके बाद आलिया उनसे नाम बताने के लिये कहती हैं, जिस पर रणवीर कहते हैं Mrs. रणवीर सिंह। इसके बाद आलिया कहती हैं कि पूरा नाम बताओ, तो रणवीर कहते हैं कि ''Mrs दीपिका रणवीर सिंह भवनानी पादुकोण।''
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी और रिसेप्शन दोनों ने ही काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थी। ख़ैर, बॉलीवुड के फ़ेवरेट कपल में से एक दीपिका और रणवीर की बात ही काफ़ी अलग है। इनकी एक्टिंग के साथ-साथ इनकी मोहब्बत की दांस्ता भी लोगों को ख़ूब पसंद आई थी। एक तरफ़ जहां दीपिका काफ़ी शांत स्वभाव की हैं, तो वहीं रणवीर के तूफ़ानी अंदाज़ से भी सब अच्छे से वाकिफ़ हैं।
वहीं रणवीर का दीपिका के प्रति बेइंतिहा प्यार भी जगजाहिर है। कई मौकों पर वो पत्नी दीपिका से प्यार का इज़हार करते हुए भी नज़र आये हैं। ख़ैर, यहां मुद्दा इस क्यूट कपल के प्यार का नहीं है, बल्कि ये है कि शादी के बाद रणवीर दीपिका को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं। ज़ाहिर सी बात हर कपल आपने पार्टनर के लिये एक निक नेम रखता है, तो रणवीर ने भी रखा ही होगा।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद पंकज त्रिपाठी चले हॉलीवुड, मिला पहला ब्रेक!
सभी तरह रणवीर ने भी दीपिका का एक ख़ास नाम रखा है और हकीक़त उन्होंने ख़ुद बयां की है। दरअसल, एक वीडियो में आलिया और रणवीर उनकी फ़िल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान एक गेम खेलते हुए नज़र आते हैं, जिसमें रणवीर एक कार्ड बोर्ड लिये हुए हैं और दीपिका का नाम लिखा है। वहीं रणवीर के ठीक सामने बैठी आलिया उन्हें क्लू देते हुए कहती है कि 'जिसका नाम है वो मेरी दीदी है, पास बैठे बंदे की भाभी है और उसकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत हैं, बताओ कौन?'
आलिया के सवाल का जवाब देते हुए रणवीर कहते हैं कि ये, तो मेरी वाली है। इसके बाद आलिया उनसे नाम बताने के लिये कहती हैं, जिस पर रणवीर कहते हैं Mrs. रणवीर सिंह। इसके बाद आलिया कहती हैं कि पूरा नाम बताओ, तो रणवीर कहते हैं कि 'Mrs दीपिका रणवीर सिंह भवनानी पादुकोण।'
इसे भी पढ़ें- भारतीय फिल्में पाकिस्तान में कभी रिलीज नहीं होनी चाहिए : तिग्मांशु
वहीं इन पति-पत्नी के वर्कफ्रंट की बात की जाये, तो गली बॉय के बाद रणवीर के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल वो कबीर ख़ान की '83' और करण जौहर की 'तख्त' में नजर ज़बरदस्त किरदार निभा कर दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले हैं। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नज़र आने वाली हैं।
अन्य न्यूज़