Indian Film Festival of Melbourne | रानी मुखर्जी मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में देंगी मास्टरक्लास

Rani Mukerji
ANI
रेनू तिवारी । Aug 4 2023 12:59PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आगामी ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर और जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए एक मास्टरक्लास देंगी। यह विशेष कार्यक्रम फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण से एक दिन पहले 10 अगस्त को होगा।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी मेलबर्न आईएफएफएम के आगामी भारतीय फिल्म महोत्सव में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर और जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए एक मास्टरक्लास देंगी। यह विशेष कार्यक्रम फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण से एक दिन पहले 10 अगस्त को होगा। यह विशेष कार्यक्रम फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण से एक दिन पहले 10 अगस्त को होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुखर्जी अपनी कुछ प्रतिष्ठित भूमिकाओं और फिल्मों के बारे में बात करेंगी और एक अभिनेता के रूप में अपनी कला और अनुभवों के बारे में जानकारी साझा करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर थे किशोर दा, बिग बी के साथ मिलकर लगा दी थी सुपरहिट गानों की झड़ी

रानी मुखर्जी मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में देंगी मास्टरक्लास 

 बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आगामी ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर और जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए एक मास्टरक्लास देंगी। यह विशेष कार्यक्रम फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण से एक दिन पहले 10 अगस्त को होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुखर्जी अपनी कुछ प्रतिष्ठित भूमिकाओं और फिल्मों के बारे में बात करेंगी और एक अभिनेत्री के रूप में अपनी कला और अनुभवों के बारे में जानकारी साझा करेंगी। मुखर्जी (45) ने एक बयान में कहा, “मैं मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक अभिनेत्री के रूप में, मैं काफी भाग्यशाली हूं कि ऑस्ट्रेलिया में लोगों से अविश्वसनीय प्यार मिला और मैं एक मास्टरक्लास के माध्यम से भारतीय सिनेमा में अपनी यात्रा को साझा करने के लिए उत्सुक हूं...।”

इसे भी पढ़ें: जब Kajol ने करण जौहर की फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' के लिए ठुृकरा दिया था Mani Ratnam का ऑफर

मुखर्जी ने 18 साल की उम्र में 1996 में आई फिल्म “राजा की आएगी बारात” से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और आमिर खान अभिनीत “गुलाम” तथा करण जौहर की “कुछ कुछ होता है” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिये तारीफ बटोरी। ‘कुछ कुछ होता है’ में उनके साथ शाहरुख खान और काजोल भी मुख्य भूमिका में थे। इन वर्षों में, उन्होंने ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘वीर-जारा’, “ब्लैक”, “बंटी और बबली” और “मर्दानी” जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। आईएफएफएम के 14वें संस्करण में, मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है। फिल्म समारोह 11 से 20 अगस्त तक चलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़