राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ‘बधाई दो’ जनवरी 2022 में होगी रिलीज
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी हास्य फिल्म ‘‘बधाई दो’’ देशभर में 2022 में गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाली जंगली पिक्चर्स के साथ ही राव और पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।
मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी हास्य फिल्म ‘‘बधाई दो’’ देशभर में 2022 में गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाली जंगली पिक्चर्स के साथ ही राव और पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। जंगली पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘थिएटर तैयार..आप तैयार..तो हम भी तैयार...गणतंत्र दिवस सप्ताहांत 2022 को आ रहे हैं हम आपसे मिलने सिनेमाघरों में...तारीख याद रख लीजिए। और बधाई हो नहीं ‘बधाई दो’।’’ ‘‘बधाई दो’’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘‘बधाई हो’’ का सीक्वल है। ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी, गजराव राव और नीना गुप्ता ने काम किया था।
इसे भी पढ़ें: कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी का किया बचाव, बोले- धर्म के आधार पर हमला करना सबसे ज्यादा निंदनीय है
‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया हैं। इस फिल्म की कहानी सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है। ‘बधाई दो’ राव और पेडनेकर की एक साथ पहली फिल्म है। राव (36) ने इस फिल्म में पुलिसकर्मी जबकि 31 वर्षीय पेडनेकर ने पीटी शिक्षिका की भूमिका निभायी है।
RAJKUMMAR RAO - BHUMI PEDNEKAR: 'BADHAAI DO' ON REPUBLIC DAY WEEKEND... #BadhaaiDo - starring #RajkummarRao and #BhumiPednekar - to release on #RepublicDay weekend 2022... Takes #BadhaaiHo franchise forward... Directed by #HarshavardhanKulkarni... Produced by #JungleePictures. pic.twitter.com/7TawGLwNbO
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2021
अन्य न्यूज़