Happy Birthday Wifey... अपनी दुल्हनियां Parineeti Chopra को Raghav Chadha ने किया बर्थडे विश, डेटिंग से लेकर शादी तक की शेयर की तस्वीरें

Raghav Chadha
Instagram
एकता । Oct 22 2023 6:04PM

राघव चड्ढा ने डेटिंग के दौरान से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, दोनों लव बर्ड्स की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। परिणीति और राघव पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

जन्मदिन मुबारक हो पत्नी.... आप नेता राघव चड्ढा ने अपनी दुल्हनियां को जन्मदिन की बधाई दी है। राघव ने डेटिंग के दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और पत्नी को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन विश किया। इतना ही नहीं आप नेता ने तस्वीरों के साथ परिणीति के लिए बड़ा ही प्यारा नोट भी लिखा है। राघव द्वारा साझा की गई परिणीति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। राघव और परिणीति की रोमांटिक केमिस्ट्री पर से नजरें हटाना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Viral Video । Maa Durga का आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंचीं Kajol स्टेज से गिरी, बेटे Yug और बहन Tanisha ने संभाला

राघव चड्ढा ने डेटिंग के दौरान से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, दोनों लव बर्ड्स की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। परिणीति और राघव पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ राघव ने कैप्शन में लिखा, 'तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरी जिंदगी को रोशन कर देती हो, पारू! आपकी बस एक मुस्कान मेरे चुनौतीपूर्ण और अस्त-व्यस्त जीवन को सहनीय बना सकती है। आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियाँ लाती हो... इस विशेष दिन पर, मैं उस अद्भुत महिला का जश्न मनाना चाहता हूँ जो आप हैं... यहाँ और अधिक हँसी, अधिक प्यार और अधिक अविस्मरणीय है साथ के पल...जैसे हमारे पहले साल के ये खूबसूरत पल। जन्मदिन मुबारक हो पत्नी!'

इसे भी पढ़ें: Love In The Air... डेट पर स्पॉट हुए Kartik Aaryan और Tara Sutaria! चाहनेवालों ने ऐसे किया रिएक्ट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी फिल्म 'चमकीला' के सेट से शुरू हुई थी। एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों लव-बर्ड्स ने इस सितम्बर में उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में भव्य विवाह समारोह में शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़