कम नहीं हो रही रवीना टंडन सहित इन सितारों की मुश्किलें, धर्म से जुडा तीसरा मामला दर्ज

punjab-registers-third-case-against-raveena-tandon-and-two-others-for-hurting-religious-sentiments
[email protected] । Jan 5 2020 3:41PM

एसएसपी शर्मा ने कहा कि वह आगे की कार्रवाई के लिए अन्य जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले पुलिस शिकायत की जानकारी सत्यापित करेगी और टेलीविजन कार्यक्रम का वीडियो देखेगी।

रूपनगर(पंजाब)। अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एक टेलीविजन कार्यक्रम में एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के आरोप में शनिवार को पंजाब में एक और मामला दर्ज किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि आल इंडिया क्रिश्चियन वेल्फेयर फ्रंट अध्यक्ष चरण मसीह की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहतमामला दर्ज किया गया। इन तीनों के खिलाफ राज्य के फिरोजपुर और अमृतसर जिलों में भी इसी तरह के आरोपके तहत मामले दर्ज किये गए हैं।

इसे भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! बाथटब में डूबकर नहीं इस वजह से हुई थी श्रीदेवी मौत, चेहरे से निकल रहा था खून

एसएसपी शर्मा ने कहा कि वह आगे की कार्रवाई के लिए अन्य जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले पुलिस शिकायत की जानकारी सत्यापित करेगी और टेलीविजन कार्यक्रम का वीडियो देखेगी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित कार्यक्रम के सिलसिले में उनके खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में भी मामला दर्ज किया गया है। पिछले सप्ताह फराह खान ने माफी मांगी थी। फिल्मकार ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और मेरा उद्देश्य किसी का अनादर करना कभी नहीं होगा। पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद अपनी ओर से..हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: आखिर चमड़े के कारण बेहद बुरी तरह से क्यों ट्रोल हो रही हैं दीपिका पादुकोण?

टंडन ने भी ट्वीट किया, ‘‘मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं कहा जिसे किसी धर्म के अपमान के तौर पर समझा जा सकता है। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) का कभी किसी का अपमान करने का इरादा नहीं रहा, लेकिन यदि हमने किया है तो मैं उन सभी से ईमानदारी क्षमा चाहती हूं जिन्हें ठेस पहुंची है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़