Satyaprem Ki Katha के मेकर्स का बड़ा फैसला! रीक्रिएट किया जाएगा Pasoori गाना, भड़के पाकिस्तानी लोग

Satyaprem Ki Katha
Prabhasakshi
एकता । Jun 21 2023 8:14PM

'सत्यप्रेम की कथा' के निर्माताओं की 'पसूरी' गाने को रीक्रिएट करने की घोषणा ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। मूल गाने के प्रशंसक मेकर्स के इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं। बहुत से पाकिस्तानी लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानी भी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज होने से पहले ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक घोषणा की थी, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। बीते दिनों मेकर्स ने घोषणा की थी कि वह 2022 के ब्लॉकबस्टर पाकिस्तानी गीत 'पसूरी' को रीक्रिएट कर के अपनी फिल्म में डालने वाले हैं। मेकर्स की इस घोषणा से पाकिस्तानी लोग तिलमिला उठे हैं। वह जमकर मेकर्स के फैसले की आलोचना कर रहे हैं और बॉलीवुड वालों को उनके गानों से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं।

'पसूरी' को रीक्रिएट करने पर मचा बवाल

'सत्यप्रेम की कथा' के निर्माताओं की 'पसूरी' गाने को रीक्रिएट करने की घोषणा ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। मूल गाने के प्रशंसक मेकर्स के इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं। बहुत से पाकिस्तानी लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि हिंदुस्तानी लोग भी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर्स ने भड़ास निकालते हुए लिखा, 'चलो जी, हमारे एक और फेमस गाने पसूरी का बेड़ा गर्ग करने की तैयारी शुरू कर दी पड़ोसियों ने। हमारे गानों का पीछा छोड़ दो बॉलीवुड वालों।' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'क्या ये निर्माता वास्तव में इतने पागल हैं कि वे यह नहीं समझते हैं कि कोई भी वास्तव में रीमेक में दिलचस्पी नहीं रखता है और वह भी 2022 के सबसे लोकप्रिय गाने #pasoori का रीमेक???? पसूरी का रीमेक लोगों को #सत्यप्रेमकीकथा देखने के लिए कैसे आकर्षित करेगा???'

इसे भी पढ़ें: बी-टाउन के लव बर्ड्स Tamannaah Bhatia और Vijay Varma पर छाया इश्क का खुमार, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

मुंबई में शूट होगा गाना

सत्यप्रेम की कथा के लिए हिट गाने पसूरी को रीक्रिएट करने के मेकर्स के फैसले के बाद इससे जुडी जानकारी सामने आयी है। सूत्रों ने बताया कि शूटिंग कल होगी और इसे दो दिनों की अवधि में मुंबई में शूट किया जाएगा। सेट लगाया जा रहा है और रिलीज सप्ताह में टीम अपने अंतिम ब्रह्मास्त्र को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। गाना पसूरी बेहद लोकप्रिय है। डिजिटल दुनिया में और टीम उसी जादू को फिर से बनाने की उम्मीद कर रही है।' बता दें, फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़