Pakistan की सुपरहिट फिल्म The Legend of Maula Jatt होगी भारत में रिलीज, जानें फवाद और माहिरा की फिल्म फैंस सिनेमाघर में कब देख सकते हैं?

The Legend of Maula Jatt
Instagram @maulajattofficial
रेनू तिवारी । Sep 18 2024 6:02PM

यह फिल्म है 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट', जिसमें कपूर एंड संस के एक्टर फवाद खान और रईस की एक्ट्रेस माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पाकिस्तान में काफी सफल रही है और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है। अब 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज हो रही है।

पाकिस्तान में कई भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। और उरी हमले के बाद ही भारत सरकार ने भी कई तरह के प्रतिबंध पाकिस्तान पर लगाये थे। काफी समय से कोई भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है लेकिन लंबे समय का सूखा खत्म करने के लिए द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट आ गयी हैं। पाकिस्तान की इकलौती 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'मौला जट्ट' आखिरकार भारत में रिलीज होगी, जिसमें फवाद और माहिरा मुख्य भूमिका में हैं। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 2022 की पाकिस्तानी पंजाबी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बिलाल लशारी ने किया है और नासिर अदीब ने इसे लिखा है। यह फिल्म 1979 की लॉलीवुड फिल्म मौला जट्ट का रूपांतरण और सॉफ्ट रीबूट है।इसे अम्मारा हिकमत और असद जमील खान ने लशारी फिल्म्स और इनसाइक्लोमीडिया के प्रोडक्शन बैनर के तहत निर्मित किया है। यह नासिर अदीब के पात्रों और कहानियों पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Box office Clash Battles of 2024 | Ajay Devgn और Kartik Aaryan का बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, चार महीनों में इन बड़ी फिल्मों का सिनेमाघरों पर होगा क्लैश

पाकिस्तान की सुपरहिट फिल्म होगी भारत में रिलीज

बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान से काफी प्यार मिला है। वहीं, पाकिस्तानी ड्रामा को भी भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं, अब भारत में एक पाकिस्तानी फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। यह फिल्म है 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट', जिसमें कपूर एंड संस के एक्टर फवाद खान और रईस की एक्ट्रेस माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पाकिस्तान में काफी सफल रही है और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है। अब 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज हो रही है। इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: चार महीनों के अंदर टूट गया Abdu Rozik और Amira का रिश्ता, ताजिकिस्तानी सिंगर ने इस वजह से रद्द कर दी अपनी शादी

फिल्म भारत में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी

फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज को लेकर काफी समय से चर्चा में है। अब आखिरकार भारत में इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। मौला जट्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है कि, 'दो साल बाद भी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट अजेय है। 2 अक्टूबर 2024 से भारत में बड़े पर्दे पर इस महागाथा को देखें। सिनेमा लिस्टिंग जल्द ही शेयर की जाएगी।' 

आपको बता दें कि यह फिल्म भारत में जी स्टूडियो के तहत रिलीज हो रही है। नेटिजन्स ने ऐसे दी प्रतिक्रिया 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की भारत में रिलीज को लेकर नेटिजन्स भी काफी उत्साहित हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह भारत में खूब चलेगी। मैं खुद इसे देखूंगा।' एक ने लिखा 'हमने काफी इंतजार किया है। आखिरकार।' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'इंतजार नहीं कर सकते।'

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है

आपको बता दें कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फवाद और माहिरा की यह फिल्म पाकिस्तान में अक्टूबर 2022 में रिलीज होने वाली थी। अब दो साल बाद यह भारत में रिलीज हो रही है। इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और पाकिस्तान में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली पहली और इकलौती फिल्म भी बनी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़