सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा- हम अपने रुख पर कायम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 4 2020 6:08PM
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एम्स की रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्या की बात से इनकार किये जाने पर शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अपनी जांच के नतीजों पर कायम है।
मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एम्स की रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्या की बात से इनकार किये जाने पर शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अपनी जांच के नतीजों पर कायम है। सिंह ने पीटीआई-से कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों के चलते जांच के बारे में बिना कुछ जाने -समझे मुंबई पुलिस को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें: एम्स मेडिकल बोर्ड का खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर नहीं था कोई चोट का निशान
गौरतलब है कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि राजपूत की मौत आत्महत्या से हुई और यह हत्या का मामला नहीं है। इस खबर पर सिंह ने कहा कि शहर पुलिस की जांच पेशेवर थी और पोस्टमॉर्टम करने वाले शहर के कूपर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपना काम बखूबी किया। पुलिस आयुक्त ने कहा, हम सभी एम्स के इन निष्कर्षों से सहमत हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़