‘ताल’ के 25 साल होने पर Anil Kapoor ने कहा, अच्छे कलाकारों के साथ आने पर जादू होता है

Anil Kapoor
प्रतिरूप फोटो
ANI

फिल्म 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर अभिनेता अनिल कपूर ने से कहा, 'मैंने पहले भी उनके (घई) साथ काम किया है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। कभी-कभी जादू रचा जाता है।'

मुंबई। लंबे समय से बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रहे अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि ‘ताल’ के कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का मौका मिला। यह फिल्म 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 27 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से प्रदर्शित की जा रही है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना ने भी मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ‘ताल’ 13 अगस्त 1999 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। इसे गीतकार आनंद बख्शी और संगीतकार एआर रहमान द्वारा बनाए गए गानों के लिए आज भी याद किया जाता है।

‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’ और ‘राम लखन’ जैसे सुपर हिट बनाने के बाद घई और कपूर की जोड़ी का यह पुनर्मिलन था। कपूर ने से कहा, ‘‘मैंने पहले भी उनके (घई) साथ काम किया है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। कभी-कभी जादू रचा जाता है।’’ रेडियो नशा द्वारा शनिवार को आयोजित ‘ताल’ की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कपूर ने कहा, ‘‘जब रहमान साहब और अन्य अच्छे तकनीशियन और कलाकार एक साथ आते हैं, तो जादू होता है।’’

घई ने ‘ताल’ का सह-लेखन, संपादन और निर्माण किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म को वर्तमान पीढ़ी में भी दर्शक मिले हैं। घई ने कहा, ‘‘ताल को प्रदर्शित हुए 25 साल हो गए हैं और एक समय था जब हम फिल्म बनाते थे और उम्मीद करते थे कि फिल्म 25 सप्ताह तक सिनेमाघरों में चलेगी। जब हमने फिल्म बनाई तो हमें अंदाजा नहीं था कि यह इतने लंबे समय तक सिनेमाघरों में रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म युवा पीढ़ी से भी जुड़ती है। आज, जब हम फिल्में बनाते हैं तो हम सोचते हैं कि इसे दो या चार सप्ताह या उससे अधिक समय तक चलनी चाहिए।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़