ममता कुलकर्णी के घर पर ''फरार अपराधी'' का नोटिस चस्पा
[email protected] । Jun 24 2017 11:59AM
अंतरराष्ट्रीय एफीड्रीन आपूर्ति रैकेट की जांच कर रही ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके साथी एवं नशीले पदार्थो के कुख्यात तस्कर विकी गोस्वामी को ''फरार अपराधी'' घोषित कर दिया।
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय एफीड्रीन आपूर्ति रैकेट की जांच कर रही ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके साथी एवं नशीले पदार्थो के कुख्यात तस्कर विकी गोस्वामी को 'फरार अपराधी' घोषित कर दिया। मुख्य जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त भरत शेलके ने कहा कि अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम मुंबई के उपनगर वर्सोवा में स्काई एन्क्लेव में कुलकर्णी के घर पहुंची और दरवाजे पर उसके भगोड़ा होने का नोटिस चिपका दिया। अहमदाबाद में गोस्वामी के घर पर भी ऐसा ही नोटिस चिपका दिया गया।
शेलके ने कहा, 'अगर दोनों आरोपी दी गई अवधि के भीतर ठाणे पुलिस के समक्ष पेश होने में नाकाम रहे तो हम अदालत की अनुमति लेकर उनकी संपित्त् जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़