नेहा कक्कड़ की दर्दनाक कहानी आयी सामने, पैसे की किल्लत के कारण मां गिराना चाहती थी बच्चा
6 जून को नेहा कक्कड़ का जन्म दिन हैं। अपने जन्मदिन पर नेहा ने अपनी जिंदगी की शुरूआती दर्दनाक कहानी का जिक्र किया हैं। इस जाने को टोनी कक्कर ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया हैं।
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून को 1988 में ऋषिकेश में एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। नेहा के जन्म के चार साल बाद से ही उन्होंने अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरन में गाना गाना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे नेहा ने सिंगिंग के रियलटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में भाग लिया, जिसमें वह जल्दी ही एलिमिनेट हो गयी। कई संघर्षों के बाद, उन्होंने फिल्म मीराबाई नॉट आउट में एक कोरस गायक के रूप में बॉलीवुड की शुरुआत की। कॉकटेल से डांस ट्रैक "सेकेंड हैंड जवानी" के रिलीज होने से वह प्रमुखता से उभरीं, जिसके बाद यारियां के "सनी सनी" और क्वीन से "लंदन थुमकदा" सहित कई अन्य लोकप्रिय पार्टी गाने गा कर वह आज गायकों में शूमार हो गयी हैं। 6 जून को नेहा कक्कड़ का जन्म दिन हैं। अपने जन्मदिन पर नेहा ने अपनी जिंदगी की शुरूआती दर्दनाक कहानी का जिक्र किया हैं। इस जाने को टोनी कक्कर ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया हैं।
इसे भी पढ़ें: कृति सेनन ने किया ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस, अचानक होने लगी आई लव यू की बौछार
मां-बाप नेहा को पैदा नहीं करना चाहते थे
गाने में नेहा की आवाज है और रेप के माध्यम से टॉनी कक्कर ने उनकी पूरी कहानी को बताया है। नेहा की कहानी ने कुछ बेहद ही दर्दनाक खुलासे हुए हैं। कहानी में दिखाया गया हैं कि नेहा का जन्म 6 जून 1988 में ऋषिकेश के एक गरीब परिवार में हुआ था। गरीबी के कारण उनके मां-बाप नेहा को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे इस लिए मां ने सोचा की वह बच्चा गिरा देती हैं। बच्चा नहीं गिराया जा सकता था क्योंकि गर्भ 8 महीने का हो गया था।
इसे भी पढ़ें: नाक में उंगली डाल कर साफ कर रहे थे रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा ने लगा दी एक्टर की क्लास
बचपन से ही गरीबी देखी, मां रात में रोती थी
गाने की कहानी में ये भी बताया गया कि अपने जन्म से ही नेहा की जिंदगी का संघर्ष शुरू हो गया था। नेहा ने कहा कि उन्होंने अपनी घर वालों को रात में रोते हुए देखा है। घर में पैसे बिलकुल नहीं हुआ करते थे। बाहर की किसी भी चीज को खरीदने के लिए हजारों बार सोचना पड़ता था।
चार साल की उम्र में गाना शुरू किया
गाने में यह भी कहा गया कि नेहा ने अपनी बहन सोनू के साथ 4 साल की छोटी सी उम्र में ही जागरण ने गाना गाना शुरूकर दिया था। नेहा ने कभी गाना गाना नहीं सीखा बहन गाती थी उसे देखते ही देखते वह भी सिखने लगी औऱ जागरण में माता रानी के गाने गाने लगी।
एक लंबे संघर्ष के बाद नेहा कक्कर ने आज बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया हैं। नेहा अपनी पार्टी और सेड सॉन्ग गा कर फेमस हुई हैं। उन्होंने गब्बर इज बैक से "आओ राजा", हेट स्टोरी 3 से "तू यश मेरा", सनम रे से "हमने पी रखी है" और कपूर एंड संस से "कर गई चुल" जैसी पार्टी ट्रैक गाए। उन्होंने फीवर से "मिले हो तुम" की संगीतमय रेंज में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की, जिसने YouTube पर सबसे अधिक देखे जाने वाले बॉलीवुड गीतों की सूची में सबसे ऊपर का स्थान पाया। इसके बाद उन्होंने कई चार्ट-बस्टर जारी किए, जिनमें सिम्बा से "आंखे मारी", सत्यमेव जयते से "दिलबर", बद्रीनाथ की दुल्हनिया से "बद्री की दुल्हनिया", मशीन से "चीज़ बड़ी", "काला चश्मा" शामिल हैं।
आप भी देखें नेहा की दर्दनाक कहानी का ये वीडियो-
अन्य न्यूज़