Nawazuddin Siddiqui की मां ने अपनी बहू आलिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, गृह क्लेश से जुड़ा मामला!

Nawazuddin Siddiqui
ANI
रेनू तिवारी । Jan 23 2023 4:54PM

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने आलिया को पूछताछ के लिए बुलाया है।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने आलिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की शिकायत के आधार पर वर्सोवा पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। नवाजुद्दीन की मां के साथ आलिया की कथित तौर पर बहस हुई थी। कथित तौर पर नवाजुद्दीन, उनकी मां और आलिया के बीच संपत्ति विवाद था।

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Pathaan की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ के पार, दक्षिण भारत का मिला बड़ा योगदान

नवाजुद्दीन और आलिया ने 2010 में शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। आलिया ने मई 2020 में अभिनेता से तलाक के लिए अर्जी दी थी और उन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

जुलाई 2020 में आलिया ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद वह घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उसी साल सितंबर में अभिनेता और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई से बुढाना, मुजफ्फरनगर आई। महीनों बाद नवाज़ुद्दीन की पत्नी ने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया। उन्होंने इस बारे में बात की कि 2021 में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद वह उनकी और उनके बच्चों की कितनी देखभाल कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़