नागार्जुन ने ब्रह्मास्त्र को अखिल भारतीय फिल्म बनाने के हमारे सपने को साकार किया : अयान मुखर्जी

Ayan Mukerji
ANI

फिल्मकार अयान मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि अभिनेता नागार्जुन ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा को अखिल भारतीय स्तर की फिल्म बनाने के सपने को पूरा करने में उनकी मदद की है। ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा तीन फिल्मों की श्रृंखला की पहली फिल्म है

मुंबई। फिल्मकार अयान मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि अभिनेता नागार्जुन ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा को अखिल भारतीय स्तर की फिल्म बनाने के सपने को पूरा करने में उनकी मदद की है। ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा तीन फिल्मों की श्रृंखला की पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: सूर्य देव 15 जून को करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर

फिल्म में रणबीर शिवा नामक एक डीजे की भूमिका में दिखेंगे, जिसका अग्नि के साथ एक विशेष संबंध होता है।आलिया फिल्म में रणबीर की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अमिताभ बच्चन ने उनके गुरु का किरदार निभाया है। अयान ने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा में अनीश नामक कलाकार का किरदार निभा रहे नागार्जुन की पहली झलक पेश की।

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के समर्थन में प्रज्ञा ठाकुर , कहा- देवी-देवताओं का अपमान होगा तो ‘सच’ बताया जाएगा

उन्होंने बताया कि फिल्म में अनीश का किरदार नंदी अस्त्र की शक्ति रखता है, जो फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक है। अयान (38) ने पोस्ट में लिखा, “मैं भी एक दिन बेहद विनम्र स्वभाव वाले नागार्जुन सर की तरह बनना चाहता हूं। उन्होंने ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा में काम कर फिल्म को अखिल भारतीय स्तर की फिल्म बनाने के मेरे सपने को पूरा करने में मेरी मदद की है।“ ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा नौ सितंबर 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़