सलाखों के पीछे ही रहेंगे आर्यन खान, 30 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Aryan Khan

सुपरस्टार किंग खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों उनकी जमानत याचिका को स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने खारिज कर दिया था और अब उनकी न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।  

इसे भी पढ़ें: सुपरस्टार शाहरुख खान के घर एनसीबी की छापेमारी, आर्यन खान के तार अनन्या पांडे से भी जुड़े! 

वहीं बीते दिनों स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत खारिज कर दी थी। जिसके बाद उनके वकीलों ने बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चंट और मुनमुन धमेचा अभी भी जेल में ही रहेंगे।

26 अक्टूबर को होगी सुनवाई 

आर्यन खान की जमानत याचिका पर बंबई हाई कोर्ट 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। आर्यन खान के वकील सतीश मानश‍िंदे ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।   

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आर्थर रोड जेल में अपने बेटे आर्यन से मुलाकात की 

वहीं, एनसीबी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अगले सप्ताह तक का समय मांगा। न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इसके बाद सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़