रीता फारिया मेरी आदर्श हैं: मानुषी चिल्लर

Miss India World winner Manushi says her idol is Reita Faria
[email protected] । Jun 29 2017 2:21PM

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 की विजेता हरियाण की मानुषी चिल्लर का कहना है कि अब उनकी निगाहें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने पर है।

मुंबई। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 की विजेता हरियाण की मानुषी चिल्लर का कहना है कि अब उनकी निगाहें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने पर है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक वर्ष पढ़ाई का नुकसान करने वाली मेडिकल छात्रा चिल्लर का कहना है कि उन्होंने हमेशा से रीता फारिया को अपना आदर्श माना है। 1966 में मिस वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली फारिया पहली भारतीय और एशियाई हैं।

चिल्लर ने कहा, रीता फारिया हमेश मेरी आदर्श रही हैं। बचपन से मैं उन्हें पसंद करती हूं। वह टइतमिलनाडु तमिलनाडु टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय और एशियाई महिला हैं।' मिस इंडिया का कहना है, 'सबसे अच्छी बात यह है कि टाइटल जीतने के साथ वह वापस अपनी दुनिया में लौट गयीं, डॉक्टर का काम करने लगीं, जबकि ग्लैमर की दुनिया के उनके लिए कई अवसर थे। मुझे लगा है कि वह बहुत सच्ची थीं।' फेमिना मिस इंडिया 2017 का फाइनल रविवार को हुआ जिसकी मेजबानी करण जौहर और रितेश देशमुख ने की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़