कड़कड़ाती ठंड में मिलिंद सोमन ने 28 साल छोटी बीवी के साथ 3 डिग्री में नहाते हुए शेयर की तस्वीर

Milind Soman n Ankita Konwar
एकता । Feb 5 2022 4:21PM

तस्वीर में अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ 3 डिग्री टेम्परेचर में नेचुरल हॉट स्प्रिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं। मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की हॉट और सिज़लिंग केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। कमेंट सेक्शन दिल और फायर वाले इमोजी से भर गया है।

बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में शुमार मिलिंद सोमन जहाँ एक तरफ अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं वहीं दूसरी तरफ अपने से 28 साल छोटी बीवी के साथ रोमांटिक अंदाज की वजह से भी खुद चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ एक हॉट तस्वीर शेयर की। तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही।

इसे भी पढ़ें: ब्रा रिमूव करके फैंस को 'Good Morning' विश करती है पूनम पांडे, यकीन न हो तो देख ले यह तस्वीरें

तस्वीर में अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ 3 डिग्री टेम्परेचर में नेचुरल हॉट स्प्रिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं। अपनी इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता मिलिंद सोमन ने कैप्शन में लिखा, "#ThrowbackThursday टू आइसलैंड 2019 में नेचुरल हॉट स्प्रिंग पूल में, 3 डिग्री ठंडी हवा और 30 डिग्री गर्म पानी, मेरी और @ankita_earthy की यह तस्वीर मुझे बहुत पसंद है।" मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की हॉट और सिज़लिंग केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। कमेंट सेक्शन दिल और फायर वाले इमोजी से भर गया है।

इसे भी पढ़ें: रेड बिकिनी में सेक्सी कर्व्स दिखाती नजर आईं इलियाना डिक्रूज, बढे वजन को लेकर लोगों ने कर दिया ट्रोल

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की उम्र में 28 साल का फासला है, जिसकी वजह से उस समय लोगों ने दोनों को काफी ट्रोल भी किया था। मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और साथ में कई ट्रिप्स पर भी जाते हैं। मिलिंद सोमन भारत के सबसे हॉट सुपरमॉडल्स में से एक हैं और हाल ही में सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ में नजर आएं थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़