पुरुष हॉकी विश्व कप का गान भारत को समर्पित: ए आर रहमान
उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी एक राष्ट्रीय खेल है और मैं इसे अपने दिल से कुछ देना चाहता था।’’ इससे पहले रहमान ‘‘लगान’’, ‘‘127 ऑवर्स’’ और ‘‘मिलियन डॉलर आर्म’’ के लिए एन्थम लिख चुके हैं।
मुंबई। संगीत जगत में एन्थम के लिए संगीतकार ए आर रहमान का नाम नया नहीं है लेकिन इस बार पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए गीत तैयार करने के वास्ते जब उनसे संपर्क किया गया तो उनकी ख्वाहिश थी कि इस कार्य में पूरे देश और संस्कृति का समावेश हो। ‘जय हो इंडिया’ एन्थम को गुलजार ने लिखा है और इसमें शाहरूख खान एवं नयनतारा नजर आएंगे।
Finally, the wait is over. Here is the official music video 'Jai Hind India' along with @iamsrk, the song for Hockey World Cup 2018 🇮🇳 https://t.co/hvbHrSGwIP@nupur_mahajan @Naveen_Odisha #GulzarJi #Nayanthara
— A.R.Rahman (@arrahman) December 5, 2018
#AbBasHockey #HWC2018 🏑#HeartBeatsForHockey #BToSProductions
दो बार ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके संगीतकार रहमान ने गीत जारी करने के मौके पर कहा कि यह भारत को समर्पित है। रहमान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीडियो और गीत हॉकी से परे है। जब लोग कुछ देखते हैं तो वे कई चीजों के लिए इसे देखते हैं। जब आप खेल के लिए कुछ करते हैं तब हमें लगता है कि हमें संस्कृति को भी शामिल करना चाहिए। गीत भारत को समर्पित है।’’
यह भी पढ़ें: सामने आया फिल्म सिंबा का नया गाना, 22 साल पुरानी फिल्म के गीत का रीमेक
उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी एक राष्ट्रीय खेल है और मैं इसे अपने दिल से कुछ देना चाहता था।’’ इससे पहले रहमान ‘‘लगान’’, ‘‘127 ऑवर्स’’ और ‘‘मिलियन डॉलर आर्म’’ के लिए एन्थम लिख चुके हैं।
अन्य न्यूज़