आतंकी हमले में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक “मेजर” की शूटिंग जुलाई से फिर से शुरू होगी

Major Sandeep Unnikrishnan

तेलुगु अभिनेता अदिवि शेष ने शनिवार को कहा कि 2008 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली उनकी फिल्म की शूटिंग जुलाई में फिर से शुरू होगी।

मुंबई। तेलुगु अभिनेता अदिवि शेष ने शनिवार को कहा कि 2008 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली उनकी फिल्म की शूटिंग जुलाई में फिर से शुरू होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले 35 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 193 नये मामले, सात और लोगों की मौत

शेष ने निर्माता शरत चंद्र के साथ एक चित्र साझा किया और लिखा, “हमने जब पिछले साल मेजर फिल्म शुरू की थी तब चितकुल इतना ठंडा नहीं था। बेहतरीन नजारों और अच्छे लोगों ने हमारा साथ दिया। जुलाई में फिल्म की शूटिंग फिर शुरू होगी। यह कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित है।” यह फिल्म एक साथ तेलुगु और हिंदी में शूट की जा रही है और इसके निर्देशक शशि किरण हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़