Kriti Sanon के साथ शादी की अफवाहों के बीच Kartik Aaryan ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया

Kartik Aaryan
ANI
रेनू तिवारी । Nov 5 2024 6:49PM

भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं और प्रशंसकों को रूह बाबा का किरदार बेहद पसंद आ रहा है। खैर, बॉलीवुड के हैंडसम हंक ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर मीडिया की नजरों में जगह बनाई है।

भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं और प्रशंसकों को रूह बाबा का किरदार बेहद पसंद आ रहा है। खैर, बॉलीवुड के हैंडसम हंक ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर मीडिया की नजरों में जगह बनाई है, जब उनकी को-स्टार विद्या बालन ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन, कार्तिक ने आखिरकार द मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा कि वह सिंगल हैं और चंदू चैंपियन के बाद से उनके पास डेट करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। उन्होंने अपने कामकाजी शेड्यूल को भी व्यस्त बताया और कहा कि वह मुश्किल से ही किसी और चीज के लिए समय निकाल पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap up | बेटी का नाम Dua रखने पर ट्रोल हुए Deepika Padukone और Ranveer Singh, सितारों के धर्म पर उठे सवाल

उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल हूं। मुझे किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं है। मैं किसी डेटिंग ऐप पर भी मौजूद नहीं हूं। तकनीकी तौर पर, जब से मैं चंदू चैंपियन की तैयारी और शूटिंग कर रहा हूं, तब से मुझे समय ही नहीं मिला।' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं बहुत सख्त दिनचर्या में था, जिसमें मुझे एथलीट की तरह ही अपने जिम, खाने और सोने के तरीके का हिसाब रखना पड़ता था। यह सब दो साल तक चलता रहा। वास्तव में, मैं पहली बार तैराकी भी सीख रहा था। दिनचर्या बहुत व्यस्त हो गई थी। साथ ही, भूल भुलैया 3 की शूटिंग करना और उसे एक निश्चित समय में खत्म करना भी एक चुनौती थी। इसलिए, मैं पूरी तरह से उस सब में व्यस्त था।'

इसे भी पढ़ें: Vikrant Massey के साथ Sabarmati Report में रोमांस करेंगी ये नयी स्टार, जानें Barkha Singh कौन है?

खैर, भूल भुलैया 3 की पूरी कास्ट और क्रू नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आई थी। अपनी मजेदार बातचीत के दौरान विद्या ने कहा, 'शूटिंग के दौरान, वह हमेशा शॉट्स के बीच अपने फोन पर रहता था। मैं उसके बगल में खड़ी रहती थी, उम्मीद करती थी कि कोई संकेत मिल जाए, लेकिन मैं बस इतना सुन पाती थी कि वह 'मी टू, मी टू' कह रहा था।' तो मुझे कुछ पता नहीं था!" और फिर उसे चिढ़ाते हुए पूछा "उसका नाम क्या है?"

भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसमें त्रिपती डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, श्वेता तिवारी और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़