''गर्लफ्रेंड'' सारा अली खान को बारिश से बचाने के लिए कार्तिक ने पकड़ा छाता

karthik-caught-umbrella-to-save-girlfriend-sara-ali-khan-from-rain
रेनू तिवारी । Sep 12 2019 6:23PM

सारा कार्तिक की इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरा मैन वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस दौरान सारा ब्लैक शॉट्स और वाइट टॉप में दिखीं।

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को बी-टाउन में नवीनतम युगल होने की अफवाह है और दोनों को अक्सर शहर में एक साथ घूमते हुए दिखाई पड़ते हैं। एक बार फिर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को मुंबई में साथ में स्पॉट किया गया है। फोटोज में सारा के लिए कार्तिक की केयरिंग साफ देखने को मिली। कार्तिक तस्वीरों में सारा अली खान को बारिश से बचाते दिखे। इन दोनों की ये तस्वीर  सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

इसे भी पढ़ें: छिछोरे फिल्म के बाद अब नई फिल्म की तैयारी में जुटे साजिद नाडियाडवाला और नीतेश

सारा कार्तिक की इस वीडियो को बॉलीवुड कैमरा मैन वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस दौरान सारा ब्लैक शॉट्स और वाइट टॉप में दिखीं। वहीं कार्तिक ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए। वीडियो में सबसे खास बात यह है कि कार्तिक सारा की केयर करते हुए उन्हें भींगने से बचा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अपने 52वें जन्मदिन पर अपनी अगली फिल्म पृथ्वीराज का किया ऐलान

आपको बता दें कि यह जोड़ी अब इम्तियाज अली की फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 'लव आज कल' का सीक्वल में नजर आएगी जिसको अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़