Kangana Ranaut ने पठान फिल्म का नाम बदलकर Indian Pathaan करने की सलाह क्यों दी?

Kangana Ranaut
ANI
गौतम मोरारका । Jan 28 2023 11:34AM

एक यूजर ने कंगना रनौत को लिखा कि पठान की एक दिन की कमाई आपकी पूरी जिंदगी की कमाई से ज्यादा है, इस पर कंगना ने भी जवाब देते हुए बड़ा मजेदार जवाब लिखा, "भाई मेरे पास कोई कमाई नहीं बची है।''

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का अंदाज सबसे अलग है। वह अपनी बेबाकी के लिए खासतौर पर जानी जाती हैं। अभी एक दिन पहले ही उन्होंने फिल्म पठान की सफलता पर खुशी जताई थी लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोग उनके पीछे पड़ गये और पठान को लेकर बड़बोली बातें कहीं तो कंगना भड़क गयीं। कंगना ने ट्विटर पर एक यूजर के प्रश्न का उत्तर देते हुए लिखा है कि भारत का यही प्यार है, जो दुश्मनों की नफरत को पीछे छोड़ देता है लेकिन लोग कुछ ज्यादा ही आशावादी हो गए हैं। कंगना ने लिखा है कि ऐसे लोगों को मैं बताना चाहती हूं पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है लेकिन गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम। जय श्रीराम।'

एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा, 'अगर पठान फिल्म की सफलता लेफ्ट विंग पॉलिटिक्स की जीत है जोकि कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है तो फिर मेरा सवाल यह है कि फिल्म इंडस्ट्री राइट आईडियोलॉजी की उपेक्षा क्यों कर रही है?' वहीं टि्वटर पर एक यूजर ने कंगना को लिखा कि पठान की एक दिन की कमाई आपकी पूरी जिंदगी की कमाई से ज्यादा है, इस पर कंगना ने भी जवाब देते हुए बड़ा मजेदार जवाब लिखा, "भाई मेरे पास कोई कमाई नहीं बची है।'' उन्होंने कहा कि मैंने अपना घर, अपना ऑफिस हर एक चीज गिरवी रख दी है, बस एक फिल्म बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारत के संविधान और इस महान राष्ट्र के लिए हमारे प्यार का जश्न मनाएगी। कंगना आगे लिखती हैं कि पैसे तो सभी कमा लेते हैं, ऐसा कोई है जो ऐसे उड़ाए?''

कंगना रनौत ने इसके साथ ही फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदलकर इसे इंडियन पठान करने की सलाह भी दे डाली है। कंगना रनौत ने कहा है कि अफगानिस्तान में लोगों को पठान बोला जाता है इसलिए भारत में फिल्म पठान का नाम बदलकर इंडियन पठान कर देना चाहिए। कंगना ने तगड़ा कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है कि जिस देश की 80% जनसंख्या हिंदू है, अगर वहां पठान नाम की फिल्म चल रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

इसे भी पढ़ें: सलमान के बाद आमिर खान का 'पठान' कनेक्शन आया सामने, शाहरुख के इस सीन पर दर्शकों ने जमकर बजाई सीटियां

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विट में उन लोगों को भी निशाने पर लिया जो पठान फिल्म की सफलता को हिंदू मुस्लिम मुद्दे से जोड़ कर देख रहे हैं। इस पर कंगना ने लिखा है, 'जो लोग पठान को नफरत पर प्यार की जीत बता रहे हैं, उन्हें मैं बताना चाहूंगी कि ये सिर्फ यहां के लोगों का प्यार ही है जो पठान फिल्म इतना अच्छा व्यवसाय कर रही है। हम आपको यह भी बता दें कि अभी एक दिन पहले ही कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में पठान को मिली सफलता पर खुशी जताई थी।

-गौतम मोरारका 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़