इरफान खान का कहना, अगर जीवन पर बनेगी फिल्म तो बेहद नीरस होगी

Irfan khan said book written on my life will be monotonous

बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में किताबें लिखती हैं और इसमें कई तरह के खुलासे भी किए जाते हैं लेकिन अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनके जीवन की कहानी इतनी नीरस है कि उसे प्रकाशित नहीं किया जा सकता है।

मुंबई। बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में किताबें लिखती हैं और इसमें कई तरह के खुलासे भी किए जाते हैं लेकिन अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनके जीवन की कहानी इतनी नीरस है कि उसे प्रकाशित नहीं किया जा सकता है। फिल्म उद्योग से जुड़ी हुई हस्तियां करण जौहर, ऋषि कपूर और आशा पारेख ने अपनी आत्मकथा इस साल प्रकाशित की है।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपना संस्मरण 'ऑन ऑर्डिनरी लाइफ' कुछ महिलाओं की भावनाएं आहत होने की वजह से वापस ले लिया था। खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' नहीं, यह काफी नीरस है। अगर मुझे कोई अच्छा लेखक मिलेगा तो मैं किताब के बारे में सोचूंगा। इसमें कई तरह की चीजें और मेरी अभिनय यात्रा में योगदान देने वाले लोगों की कहानियां भी होनी चाहिए।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़