‘एस दुर्गा’ के निर्देशक ने कहा: अपने संघर्ष को लेकर मैं शर्मिंदा हूं

IFFI: I feel ashamed that I stood up for my film, says ''S... Durga'' director Sanal Kumar Sasidharan

फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने कहा कि वह इस बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि उन्हें अपनी फिल्म ‘एस दुर्गा’ के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

पणजी। फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने कहा कि वह इस बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि उन्हें अपनी फिल्म ‘एस दुर्गा’ के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है। फिल्म को गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के भारतीय पैनोरमा खंड से हटा दिया गया था। 40 साल के निर्देशक ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले को अपने दिल पर ले लिया। उच्च न्यायालय ने मलयाली फिल्म को महोत्सव में दिखाने का आदेश दिया था।

सनल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जब मैं अदालत गया, मुझे लगा कि मैं पूरे तंत्र से लड़ रहा हूं। लेकिन यह अहं का मुद्दा बन गया.... मुझे लगता है कि मंत्रालय ने इसे व्यक्तिगत तौर पर ले लिया... मैं शर्मिंदा हूं कि मैं लड़ा।’’ ऑस्ट्रेलिया में एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में हिस्सा लेने के बाद कल रात यहां पहुंचे फिल्मकार ने कहा कि उन्होंने आईएफएफआई के निदेशक सुनीत टंडन से मिलने की कोशिश की ताकि यह चर्चा कर सकें कि फिल्म महोत्सव में कब दिखायी जाएगी।

लेकिन इसमें काफी समय लगा। सनल ने कहा कि उन्होंने महोत्सव के अधिकारियों को कल सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए लेकिन फिल्म आईएफएफआई में दिखाए जाने को लेकर वह निश्चित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए लेकिन फिल्म दिखाए जाने को लेकर मुझे कोई आश्वासन नहीं मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़