कोरोना वायरस से पीड़ित एक्टर वरूण धवन का बयान, कहा-मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी

Varun Dhawan
रेनू तिवारी । Dec 7 2020 6:23PM

पिछले कुछ समय से अनिल कपूर और वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जीयो की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के कई हिस्सों पर काम चल रहा था। इसी बीच फिल्म की शूटिंग को तब अचानक रोक दिया गया जब पता चला की टीम के किसी सदस्य को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गयी है।

मुंबई। पिछले कुछ समय से अनिल कपूर और वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जीयो की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के कई हिस्सों पर काम चल रहा था। इसी बीच फिल्म की शूटिंग को तब अचानक रोक दिया गया जब पता चला की टीम के किसी सदस्य को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गयी है। इस खबर के बाद सेट पर काम कर रहे सभी ने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया जिसमें पाया गया कि फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने रेड गाउन में कराया कमाल का फोटोशूट, ऋतिक रोशन भी हुए खूबसूरती के दीवाने 

पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सोमवार को लोगों से इस महामारी के बीच “अतिरिक्त सतर्कता” बरतने की अपील की और कहा कि उन्हें अपने आप को बीमारी से बचाने के लिए और सावधानी बरतनी चाहिए थी। अभिनेता चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान सह कलाकारों नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

धवन (33) ने इंस्टाग्रम पर पहली बार अपनी बीमारी के बारे में लिखा। उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ मैं इस महामारी के दौर में काम पर लौटा और मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया। निर्माता द्वारा सारे एहतियात बरते गये थे लेकिन जिंदगी में कुछ भी पक्का नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं।इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतिये, मैं मानता हूं कि मुझे और सावधानी बरतनी चाहिए थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने शुभचिंतकों का उनके असीमित प्यार के लिए आभारी हूं।’’ धवन ने लिखा, ‘‘ मैं रोज शीघ्र स्वस्थ्य होने के संदेश देखता हूं और मेरा मनोबल ऊंचा रहता है। आपको धन्यवाद।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़