एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं Hrithik Roshan, दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में रहे हैं शामिल

Hrithik Roshan
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Jan 10 2025 10:58AM

ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कई सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्‍में देकर अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। उनका पूरा फिल्‍मी करियर सफल रहा है। रितिक रोशन को 6 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक्टिंग करने के साथ ही ऋतिक स्‍टेज परफॉर्मर और पार्श्व गायक भी हैं।

दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में शामिल ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कई सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्‍में देकर अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। उनका पूरा फिल्‍मी करियर सफल रहा है। रितिक रोशन को 6 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक्टिंग करने के साथ ही ऋतिक स्‍टेज परफॉर्मर और पार्श्व गायक भी हैं। उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को आलोचकों के साथ-साथ जनता ने भी खूब सराहा है। वे किसी भी तरह के रोल करने में माहिर माने जाते हैं। अभिनय के अलावा वे अपने डांस मूव्‍स से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं और बॉलीवुड में उनकी पहचान एक अच्छे डांसर के भी रूप में है।

जानिए ऋतिक का शुरुआती जीवन

राकेश और पिंकी रोशन के घर ऋतिक रोशन का जन्म मुंबई में 10 जनवरी, 1974 को हुआ था। उनके पिता राकेश रोशन एक जानेमाने हिंदी फिल्म निर्देशक, निर्माता और पूर्व अभिनेता हैं। ऋतिक की सबसे अच्छी दोस्त उनकी बड़ी बहन सुनैना हैं। उनके पिता ने ऋतिक को अपनी शिक्षा पर ध्यान लगाने करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया, तो उनका समर्थन किया। 1980 में, उन्होंने हिंदी ड्रामा फिल्म 'आशा' में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी। वह कई अन्य फिल्मों में भी छोटे-छोटे किरदारों में नज़र आए।

ऋतिक की पढ़ाई-लिखाई

बॉलीवुड मे एक से बढ़कर जबदस्त फिल्में दे चुके ऋतिक रोशन ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की और फिर मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। उन्हें ​​बचपन में हकलाने की समस्या थी, जिसके कारण वह स्कूल में मौखिक परीक्षा से बचने के लिए बहाने बनाता था। हालाँकि, चिकित्सा उपचार के बाद उसकी स्थिति ठीक हो गई।

कैसा रहा फिल्मी सफर

ऋतिक रोशन का करियर बॉलीवुड अभिनेता के रूप में बचपन से ही शुरू हो गया था। बाल कलाकार के रूप में उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें अपनी निर्देशित फ़िल्मों में से एक में लिया था। बचपन से ही ऋतिक को अभिनय में बहुत रुचि थी और वह इसमें काफी अच्छे थे। उन्होंने कई बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं। ऋतिक ने 1980 में फ़िल्म "आशा" में "बाल कलाकार" के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की। मुख्य अभिनेता के रूप में, "कहो ना प्यार है" उनकी पहली फ़िल्म थी। सहायक निर्देशक के रूप में ऋतिक ने अपने पिता के साथ चार फ़िल्मों में काम किया है।

एक्टिंग के अलावा भी ऋतिक ने कई डांस शो में भी परफॉर्म किया है। एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए म्यूजिक, डांसिंग, घुड़सवारी और तलवारबाजी जैसे हुनर ​​भी सीखे हैं। फिल्में सफल न होने के बाद आलोचकों ने हमेशा उनकी एक्टिंग क्षमता की तारीफ की है। 1980 के दशक में उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन के साथ सह-निर्देशक के तौर पर काम किया। कहा जाता है कि ऋतिक रोशन सेट पर कलाकारों को चाय पिलाने और सेट पर झाड़ू लगाने में मदद करते थे।

फिल्मों में भी वे अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाते हैं। 'कहो ना प्यार है' में उनके डांस परफॉरमेंस की वजह से उनकी ख्याति और प्रशंसक आधार में इज़ाफा हुआ। ऋतिक रोशन टेलीविजन रियलिटी प्रोग्राम जस्ट डांस में जज भी रह चुके हैं। ऋतिक रोशन बेहतरीन पेशेवर डांसर में से एक हैं जिन्होंने डांस की पढ़ाई की है। लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में "काइट्स" फिल्म की शूटिंग के दौरान 2009 में उनकी मुलाकात माइकल जैक्सन से भी हुई थी। जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन को अपना डांसिंग आइडल मानते हैं।

ऋतिक की सुपरहिट फिल्‍में

कहो ना प्‍यार है, फिजा, मिशन कश्‍मीर, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्‍ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, लक्ष्‍य, क्रिश, धूम 2, जोधा अकबर, काइट्स, गुजारिश, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, क्रिश 3, बैंग बैंग और वॉर है।

एक साक्षात्‍कार के दौरान उन्हेंने इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में उन्‍हें हकलाने की समस्‍या थी जिसकी वजह से उन्‍हें बोलने में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा जिसका कष्‍ट उन्‍हें आज भी होता है। उन्होंने बताया कि जब कभी भी स्‍कूल में मौखिक परीक्षा होती थी तब वे स्‍कूल बंक कर देते थे लेकिन हर रोज भाषा उपचार करने के बाद यह स्‍थिति धीरे-धीरे ठीक हुई। उनके दाएं हाथ में दो उंगलियां हैं। यह शुरूआत में फिल्‍मों में सामने नहीं आया लेकिन फिल्‍म कोई मिल गया में इसे पर्दे पर दिखाया गया। वे अपनी अच्‍छी बॉडी की वजह से भी युवाओं में खासे चर्चित हैं और जिम में परफेक्‍ट बॉडी बनाने के लिए घंटो वर्कआऊट करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़